विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2015

जब रोजर फेडरर ने जोखिम में डाली अपनी जान...

जब रोजर फेडरर ने जोखिम में डाली अपनी जान...
रोजर फेडरर का फाइल चित्र
नई दिल्ली:

टेनिस की दुनिया में सबसे ज़्यादा 17 ग्रैंड स्लैम खिताब रोजर फेडरर के नाम हैं, लेकिन जब वह टेनिस कोर्ट में नहीं होते तो क्या करते हैं... शायद किसी नए रोमांच की तलाश करते हैं, इसीलिए रोजर फेडरर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट से पहले क्वीन्सलैंड में डॉल्फिन को अपने हाथ से खाना खिलाने पहुंच गए...

हालांकि इस रोमांच का लुत्फ उठाते हुए फेडरर डर भी गए थे, और उन्होंने बाद में मीडिया से कहा भी, "डॉल्फिन को खाना खिलाने के लिए मैंने अपने दाएं हाथ का इस्तेमाल किया... मैंने अपना जीवन जोखिम में डाल दिया, लेकिन मैं सुरक्षित हूं और टेनिस खेल सकता हूं... थोड़ा डरा ज़रूर था, लेकिन यह अच्छा अनुभव रहा..."

पिछले साल टेनिस कोर्ट में 33-वर्षीय रोजर फेडरर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, और उनका इरादा इस साल भी जोरदार प्रदर्शन का है... ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के बाद उनकी नज़रें साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन पर टिक गई हैं, हालांकि इस साल वह हमेशा की तुलना में संभवतः कुछ कम टूर्नामेंटों में हिस्सा लेंगे...

अपने इस साल के लक्ष्य के बारे में फेडरर ने कहा, "मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतना चाहता हूं... इससे मैं नंबर वन के और करीब पहुंच जाऊंगा... उसके बाद विम्बल्डन का खिताब जीतना भी मेरा सपना है, लेकिन मैं फिट रहना चाहता हूं और पिछले साल की तरह टेनिस को एन्जॉय करना चाहता हूं..."

वैसे रोजर फेडरर जिस तरह 'कूल' दिख रहे हैं, उससे उम्मीद है कि इस साल भी टेनिस की दुनिया में उनकी कामयाबी का सिलसिला जारी रहेगा...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोजर फेडरर, ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट, ऑस्ट्रेलियन ओपन, रोजर फेडरर और डॉल्फिन, Roger Federer, Brisbane International Tennis Tournament, Australian Open, Roger Federer Feeds Dolphins
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com