लंदन ओलिंपिक में भारतीय भारोत्तोलन अभियान निराशाजनक तरीके से समाप्त हुआ क्योंकि के रवि कुमार एक्सेल एरीना में पुरुषों के 69 किग्रा वर्ग में खराब प्रदर्शन करके बाहर हो गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
लंदन ओलिंपिक में भारतीय भारोत्तोलन अभियान निराशाजनक तरीके से समाप्त हुआ क्योंकि के रवि कुमार एक्सेल एरीना में पुरुषों के 69 किग्रा वर्ग में खराब प्रदर्शन करके बाहर हो गए।
बुखार के बाद स्पर्धा के लिए सही समय पर उबरने वाले रवि कुमार ने 303 किग्रा का वजन उठाया। उन्होंने स्नैच में 136 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 167 किग्रा का भार उठाया जिससे वह 10 भारोत्तोलकों के ग्रुप बी में छठे स्थान पर रहे।
इस वर्ग में ग्रुप ए स्पर्धा में भाग लेने वाले 14 शीर्ष भारोत्तोलक बाद में अपना भाग्य आजमाएंगे।
भारोत्तोलन की बड़ी स्पर्धाओं में शीर्ष प्रतिभागियों को ग्रुप ए में जबकि इनसे कमतर को ग्रुप बी में रखा जाता है।
ग्रुप बी में पहला स्थान उत्तर कोरिया के किम मयोंग हयोक ने हासिल किया जिन्होंने 329 किग्रा (145 और 184) का वजन उठाया। वेनेजुएला के अंटोनियो रिवेरो सांचेज (328 किग्रा) और अजरबेजान के सरदार हसानोव (321 किग्रा) तीसरे स्थान पर रहे।
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी रवि ने हाल में एशियाई चैम्पियनशिप में 311 किग्रा (141 और 170) का भार उठाकर छठा स्थान हासिल किया था लेकिन अगर वह इतना वजन उठा भी लेते तो भी उनके पास पोडियम में पहुंचने का मौका नहीं होता।
बुखार के बाद स्पर्धा के लिए सही समय पर उबरने वाले रवि कुमार ने 303 किग्रा का वजन उठाया। उन्होंने स्नैच में 136 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 167 किग्रा का भार उठाया जिससे वह 10 भारोत्तोलकों के ग्रुप बी में छठे स्थान पर रहे।
इस वर्ग में ग्रुप ए स्पर्धा में भाग लेने वाले 14 शीर्ष भारोत्तोलक बाद में अपना भाग्य आजमाएंगे।
भारोत्तोलन की बड़ी स्पर्धाओं में शीर्ष प्रतिभागियों को ग्रुप ए में जबकि इनसे कमतर को ग्रुप बी में रखा जाता है।
ग्रुप बी में पहला स्थान उत्तर कोरिया के किम मयोंग हयोक ने हासिल किया जिन्होंने 329 किग्रा (145 और 184) का वजन उठाया। वेनेजुएला के अंटोनियो रिवेरो सांचेज (328 किग्रा) और अजरबेजान के सरदार हसानोव (321 किग्रा) तीसरे स्थान पर रहे।
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी रवि ने हाल में एशियाई चैम्पियनशिप में 311 किग्रा (141 और 170) का भार उठाकर छठा स्थान हासिल किया था लेकिन अगर वह इतना वजन उठा भी लेते तो भी उनके पास पोडियम में पहुंचने का मौका नहीं होता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं