विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2017

हिजाब पहनने वाली तलवारबाज ओलिंपियन ने कहा, उसे अमेरिका में एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया

हिजाब पहनने वाली तलवारबाज ओलिंपियन ने कहा, उसे अमेरिका में एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया
पहली महिला मुसलमान-अमेरिकी एथलीट इब्तिहाज मोहम्मद (फाइल फोटो)
लॉस एंजेलिस: हिजाब पहनकर ओलिंपिक में भाग लेने वाली पहली अमेरिकी तलवारबाज इब्तिहाज मुहम्मद ने कहा कि उन्हें बिना कोई कारण बताये अमेरिकी कस्टम अधिकारियों ने दो घंटे के लिये हिरासत में लिया. इब्तिहाज ने कहा कि वह नहीं जानती कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप प्रशासन के यात्रा संबंधित प्रतिबंध के कारण हिरासत में लिया गया था या नहीं लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि उन्हें उनके धर्म के कारण हिरासत में लिया गया.

उन्होंने कैलिफोर्निया में ‘पोपशुगर’ वेबसाइट से कहा, ‘‘मैं नहीं जानती कि ऐसा क्यों हुआ. मैं नहीं बता सकती कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ, लेकिन मैं जानती हूं कि मैं मुसलमान हूं. मेरा अरबी नाम है. यहां तक कि मैं अमेरिकी टीम का प्रतिनिधित्व करती हूं और मैं ओलिंपियन हूं, लेकिन इससे आप कैसे दिखते हो और लोग आपको किस तरह से लेते हैं, इसमें बदलाव नहीं होता.’’ इब्तिहाज ने पिछले साल रियो ओलिंपिक में टीम साब्रे में कांस्य पदक जीता था. वह ओलिंपिक में पदक जीतने वाली पहली महिला मुसलमान-अमेरिकी एथलीट बनी थीं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इब्तिहाज मोहम्मद, रियो ओलिंपिक, हिजाब पहनने वाली तलवारबाज, तलवारबाजी, ओलिंपिक, Hijab-clad American Fencer, Ibtihaj Muhammad, Rio Olympics, Fencing, Olympics
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com