
- दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत ओलंपिक और पैराओलंपिक विजेताओं को सम्मान राशि देगी.
- गोल्ड मेडल विजेता को 7 करोड़, सिल्वर मेडल विजेता को 5 करोड़ और कांस्य विजेता को 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
- ओलंपिक गोल्ड और सिल्वर मेडल विजेताओं को ग्रुप ए, जबकि कांस्य विजेताओं को ग्रुप बी की नौकरी मिलेगी.
दिल्ली में मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत ओलंपिक और पैराओलंपिक के विजेताओं को अब विशेष सम्मान दिया जाएगा. दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशिष सूद ने बताया कि अब गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को सात करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को पांच करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को तीन करोड़ रुपये सम्मान राशि के रूप में दिये जाएंगे. इतना ही नहीं, ओलंपिक गेम्स गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को ग्रुप ए नौकरी और कांस्य मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को ग्रुप B की नौकरी दी जाएगी. पैराओलंपिक के विजेता खिलाड़ी को B कैटेगरी की नौकरी दी जाएगी.
दिल्ली सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए स्कूली शिक्षा में ट्रेनिंग करते और नेशनल और स्टेट खेलने वाले बच्चों को पांच लाख की राशि दी जाएगी. पिछली बार की सरकारों के चलते कई खिलाड़ी खेलते दिल्ली में थे, लेकिन बाद में पड़ोसी राज्य का बताते थे. लेकिन अब खेल का इको सिस्टम बदला जाएगा. नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट खेलने वाले खिलाड़ी को बीस लाख रुपये दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं