विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2016

स्‍क्‍वॉश में भारत के वी. सेंथिलकुमार ने अंडर-19 एशियाई खिताब जीता

स्‍क्‍वॉश में भारत के वी. सेंथिलकुमार ने अंडर-19 एशियाई खिताब जीता
प्रतीकात्‍मक फोटो
कुआलालम्पुर: भारत के उभरते हुए खिलाड़ी वेलावन सेंथिलकुमार ने दो गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शनिवार को यहां अंडर-19 एशियाई जूनियर व्यक्तिगत स्‍क्‍वॉश चैम्पियनशिप में जोर्डन के मोहम्मद अल सराज को 12-14,  9-11,  11-6,  11-8, 11-7 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया.

चेन्नई का यह खिलाड़ी इंडियन स्‍क्‍वॉश अकादमी में ट्रेनिंग करता हैं. सेंथिल कुमार, रवि दीक्षित के 2010 में जीती गयी ट्रॉफी के बाद यह खिताब जीतने वाला दूसरा भारतीय है. दिलचस्प बात है कि रवि भी इसी अकादमी में ट्रेनिंग करते थे वेलावन को दूसरी वरीयता मिली थी जबकि सराज चौथे वरीय थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, वेलावन सेंथिलकुमार, खिताब, एशियाई जूनियर स्‍क्‍वॉश चैम्पियनशिप, India, Velavan Senthilkumar, Asian Junior Individual Squash Championship, Title
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com