विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

वरुण भाटी को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगी उत्तर प्रदेश सरकार

वरुण भाटी को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगी उत्तर प्रदेश सरकार
वरुण भाटी का फाइल फोटो...
  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया ऐलान.
  • सीएम अखिलेश यादव ने वरुण भाटी को बधाई दी.
  • वरुण ने देश एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है : मुख्‍यमंत्री
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रियो पैरालिम्पिक्स में हाई जंप में कांस्य पदक जीतने वाले वरुण भाटी को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है.

सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने भाटी को बधाई दी और एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण की बदौलत वरुण ने गजब का प्रदर्शन किया और देश एवं प्रदेश का नाम रोशन किया. अखिलेश ने कहा कि भाटी की उपलब्धि दिव्यांगों के लिए प्रोत्साहन का काम करेगी.

भाटी ग्रेटर नोएडा के जमालपुर गांव के रहने वाले हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो पैरालिम्पिक्स, अखिलेश यादव, वरुण भाटी, ग्रेटर नोएडा, जमालपुर गांव, Rio Paralympics 2016, Akhilesh Yadav, Varun Bhati, Greater Noida, Jamalpur Village Greater Noida
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com