विज्ञापन
This Article is From May 14, 2011

तेंदुलकर को मिलेगी पाली उमरीगर ट्रॉफी

तेंदुलकर को 31 मई को चौथे वार्षिक बीसीसीआई पुरस्कारों के दौरान यह ट्रॉफी दी जाएगी। समारोह में भारतीय टीम को भी सम्मानित किया जाएगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Mumbai: बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर को 2009-10 के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर के लिए पाली उमरीगर ट्रॉफी देने का फैसला किया है। तेंदुलकर को 31 मई को चौथे वार्षिक बीसीसीआई पुरस्कारों के दौरान यह ट्रॉफी दी जाएगी। इस समारोह में भारतीय टीम को भी सम्मानित किया जाएगा, जिसने पिछले माह 28 बरस बाद विश्व कप जीता। बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने कहा, एक अन्य आकर्षण सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी होगा। इस पुरस्कार के विजेता की घोषणा 27 मई को की जाएगी। इसके विजेता को ट्रॉफी और 15 लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, 2009-10 सत्र में अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और आयु वर्ग क्रिकेट टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करने वालों को भी इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो दशक से भी अधिक समय पूरा कर चुके तेंदुलकर ने 2009-10 सत्र में 10 टेस्ट में 82 की औसत से 1064 रन बनाए। इसमें एक दोहरा शतक और पांच शतक भी शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, सचिन तेंदुलकर, पाली उमरीगर ट्रॉफी, बीसीसीआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com