क्रिकेट की बात जब भी शुरू होती है, तो हम इंडिया वाले सबसे पहले सचिन तेंदुलकर की बात करते हैं. अपनी पीढ़ी की बात करें, तो ये पीढ़ी सचिन को देखकर जवान हुई है और जब सचिन तेंदुलकर अपने फैंस के साथ फन करना चाहें तो फैंस के मानों सितारे बुलंदी पर आ जाते हैं. हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने गोवा में दो क्रिकेट धुरंधरों के साथ एक शानदार फोटो शेयर करते हुए फैंस को सरप्राइज कर दिया. सचिन ने लिखा है कि, 'ये हमारा गोवा का दिल चाहता है मूवेंट है. आपको क्या लगता है कि हम तीनों में से आकाश, समीर और सिड कौन है?'
यहां देखें पोस्ट
इस फोटो को सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो का कैप्शन है, 'गोवा में हमारा दिल चाहता है मोमेंट. इनमें से आकाश, सिड और समीर कौन कौन हैं?' इस फोटो में सचिन बहुत ही रिलेक्स मूड में नजर आ रहे हैं, साथ में खड़े हैं गुगली स्टार अनिल कुंबले और युवराज सिंह. ये एक सेल्फी है और कुंबले के हाथ में फोन है, जिसमें देखते हुए ये तीनों पोज दे रहे हैं. किसी बीच के किनारे पर रिलेक्स मोड में ये तिकड़ी जितना धमाल मैदान में मचाती थी, उतना ही रिलेक्सिंग मोड में यहां पोज देती दिख रही है. युवी ने जहां गोवा के लिहाज से कैपरी और कलरफुल शर्ट पहनी हुई है. वहीं सचिन और कुंबले कैजुअल में नजर आ रहे हैं.
यूजर ने पूछा खर्चा शेयर करते हो क्या
जिस तरह सचिन ने गोवा में दिल चाहता है का मूमेंट बनाया है, ठीक उसी तरह इस फोटो पर यूजर रिस्पॉन्स कर रहे हैं. एक यूजर ने ज्यादा ही खुलकर होकर सचिन से पूछ लिया है, 'आप लोग भी पैसे डिवाइड करते हो क्या ट्रिप का.' इसके अलावा ये फोटो यूजर के एक बेस्ट ट्रीट की तरह है, जिसमें उनके फेवरेट क्रिकेटर एक साथ नजर आ रहे हैं. लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं और फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं