विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2011

अंपायर हार्पर पर जमकर बरसे भारतीय क्रिकेटर

भारतीय क्रिकेटरों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में खराब फैसलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डेरिल हार्पर की कड़ी आलोचना की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किंगस्टन: भारतीय क्रिकेटरों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में खराब फैसलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डेरिल हार्पर की कड़ी आलोचना की है। टीम के एक सीनियर सदस्य ने तो यहां तक कह दिया कि पूरी टीम चाहती है कि तीसरे टेस्ट में हार्पर अंपायरिंग न करें। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, यदि सही फैसले लिए गए होते, तो मैच बहुत पहले ही खत्म हो जाता और हम होटल में होते। हार्पर 6 जुलाई से डोमिनिका में होने वाले टेस्ट में भी अंपायरिंग करेंगे। टीम के एक सीनियर सदस्य ने कहा, हम नहीं चाहते कि वह अंपायरिंग करे। आप इसे पूरी टीम की प्रतिक्रिया समझ सकते हैं। धोनी ने इयान गूड (इंग्लैंड) और हार्पर में से किसी एक अंपायर का नाम नहीं लिया, पर कई भारतीय खिलाड़ियों ने हार्पर का ही नाम लिया। एक अन्य सीनियर ने कहा, डेरिल हार्पर छह पर नाबाद। भारतीय क्रिकेटरों का मानना है कि पिछले कई साल में हार्पर का रवैया उनके प्रति पक्षपातपूर्ण रहा है। एक क्रिकेटर ने कहा, हार्पर ने एक टेस्ट में सचिन तेंदुलकर को पगबाधा आउट दिया था, जब गेंद उनके कंधे में लगी थी। ऑस्ट्रेलिया के 1999-2000 के दौरे पर ग्लेन मैकग्रा की एक गेंद सचिन के कंधे पर लगी और हार्पर ने उन्हें आउट दे दिया। बाद में उन्होंने कहा भी, मैं चाहता हूं कि सचिन को आउट देने के मेरे उस फैसले को लोग भूल जाएं। इस फैसले के बाद ही आईसीसी ने टेस्ट मैचों में दोनों तटस्थ अंपायरों को जिम्मा सौंपने का फैसला किया। पहले टेस्ट के दौरान हार्पर ने भारत के खिलाफ तीन गलतियां कीं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (16), विराट कोहली (15) और सुरेश रैना (27) को जीवनदान मिल जाता, यदि अंपायरों के फैसले की समीक्षा की प्रणाली लागू होती। पहले विवादास्पद फैसले का पहला शिकार कोहली रहे। फिडेल एडवर्ड्स की शॉर्ट गेंद लेग साइड के बाहर से गई। कैरेबियाई खिलाड़ियों ने कैच की अपील की, हालांकि कोहली अंपायर के फैसले से संतुष्ट नहीं थे, पर उनके पास कोई चारा नहीं था। बाद में देवेंद्र बिशू की गेंद पर वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने रैना का कैच लपका। रैना ने कहा कि गेंद उनके बल्ले को छूकर नहीं गई है, लेकिन अंपायर डेरेल हार्पर ने उन्हें आउट करार दिया। रिप्ले में साफ जाहिर था कि गेंद को बल्ला या दस्ताने नहीं लगे थे। कप्तान धोनी को तो नोबॉल पर आउट करार दिया गया। फिडेल एडवर्ड्स की गेंद पर उन्होंने स्क्वेयर कवर में कैच दिया, लेकिन रिप्ले से जाहिर था कि बिशू की यह गेंद नोबॉल थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, वेस्ट इंडीज, भारत, अंपायर हार्पर, जमैका टेस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com