विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2012

लुका सेमीफाइनल हीट में छठे स्थान पर रहीं, ओलिंपिक से बाहर

लुका सेमीफाइनल हीट में छठे स्थान पर रहीं, ओलिंपिक से बाहर
भारतीय एथलीट टिंटु लुका महिला 800 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में अपनी हीट में छठे स्थान पर रहते हुए लंदन ओलिंपिक खेलों से बाहर हो गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: भारतीय एथलीट टिंटु लुका महिला 800 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में अपनी हीट में छठे स्थान पर रहते हुए लंदन ओलिंपिक खेलों से बाहर हो गई।

लुका सेमीफाइनल की हीट नंबर दो में सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक मिनट 59.69 सेकेंड के साथ छठे नंबर रहीं। वह सेमीफाइनल में हिस्सा ले रहीं 24 प्रतिस्पर्धियों में कुल 11वें स्थान पर रहीं।

लुका हालांकि अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी। उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मिनट 59.17 सेकेंड का है जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। लुका का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इससे पहले दो मिनट 1.09 सेकेंड था जिसमें यह भारतीय एथलीट सुधार करने में सफल रही।

हीट नंबर दो में विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता दक्षिण अफ्रीका की कैस्टर सेमेन्या अपना सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक मिनट 57.67 सेकेंड के साथ शीर्ष पर रही। सेमेन्या के अलावा रूस की एलेना अरजाकोवा को इस हीट से सीधे फाइनल में प्रवेश मिला। उन्होंने एक मिनट 58.13 सेकेंड का समय मिला और हीट में दूसरे स्थान पर रही।

प्रत्येक हीट में शीर्ष पर रहने वाली दो धाविकाओं जबकि इसके बाद शीर्ष दो धाविकाओं को आठ प्रतिस्पर्धियों के फाइनल में जगह मिली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tintu Luka, Olympics2012news, 2012 London Games, टिंटु लुका, ओलिंपिक 2012, लंदन ओलिंपिक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com