विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2018

ब्राजील के थियागो सिल्वा को विश्व कप टीम में जगह मिलने की उम्मीद, इस वजह से मिली थी बड़ी सजा

फुटबॉलर कभी जानकर मैदान पर गलती नहीं करता, लेकिन ब्राजील के इस स्टार से एक गलती क्या हुई, उसे लंबी सजा पर भेज दिया गया

ब्राजील के थियागो सिल्वा को विश्व कप टीम में जगह मिलने की उम्मीद, इस वजह से मिली थी बड़ी सजा
ब्राजील के पूर्व कप्तान थियागो सिल्वा
  • एक सजा मिली थी राह-ए-मैच में..!
  • आज भी सिल्वा को सालता है साल 2014 विश्व कप सेमीफाइनल का सदमा
  • 'ब्राजील टीम में किसी खिलाड़ी की जगह सुनिश्चित नहीं'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: ब्राजील फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान थियागो सिल्वा को उम्मीद है कि वह इस वर्ष रूस में होने वाले फुटबाल विश्व कप में ब्राजील की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे.  थियागो पिछले करीब दो साल से ब्राजील की टीम से बाहर चल रहे हैं. ब्राजील की टीम में अभी मारकिन्होस और मिरांडा जैसे डिफेंडर हैं.
  अखबार फोल्हा दे एस.पाउलो ने सिल्वा के हवाले से बताया, 'वे दोनों अच्छा खेल रहे हैं और बहुत कम गलतियां कर रहे हैं, लेकिन मैं नहीं समझता की ब्राजील की टीम में किसी खिलाड़ी की जगह सुनिश्चित है. शिल्वा ने कहा, 'मैं अपनी काबीलियत से वाकिफ हूं और अन्य खिलाड़ी अपनी. मुझे बस हर दिन कड़ी मेहनत करनी है और मौके अपने-आप मिलेंगे' ब्राजील को 2014 विश्व कप के सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ 7-1 की करारी हार झेलनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने लद्दाख के फुटबॉल खिलाड़ियों और नार्थ सिक्किम के छात्र-छात्राओं से की मुलाकात

सिल्वा ने कहा, '2014 में जो हुआ, उसे भूला नहीं जा सकता. अगर हम विश्व कप जीत भी जाते हैं, तो भी हम उस मैच को नहीं भुला सकते, लेकिन खिताब अपने नाम कर उस हार के प्रभाव को कम कर सकते हैं'

VIDEO : जानिए कि नॉर्थ-ईस्ट में कैसे बढ़ रही फुटबॉल की दीवानगी
बता दें कि 33 वर्षीय डिफेंडर सिल्वा की गलती से कोपा अमरीका 2015 में पैरागुए को ब्राजील के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच में एक पेनल्टी मिल गई थी जिसके कारण ब्राजील वह मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था. इस घटना के बाद से वह ब्राजील फुटबाल में हाशिये पर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com