विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2022

ब्राजील में क्रिप्टोकरेंसी से भी खरीद सकेंगे फुटबॉल मैच के टिकट

घोषणा के अनुसार, São Paulo फैन्स अब फुटबॉल मैच देखने के लिए क्रिप्टोकरेंसी में टिकट खरीद सकते हैं और क्लब के होम ग्राउंड Morumbi Stadium में मैच का मजा ले सकते हैं

ब्राजील में क्रिप्टोकरेंसी से भी खरीद सकेंगे फुटबॉल मैच के टिकट
São Paulo फैन्स अब फुटबॉल मैच देखने के लिए क्रिप्टोकरेंसी में टिकट खरीद सकते हैं

ब्राजील में फुटबॉल मैच का लुत्फ उठाने के लिए फैन्स अब क्रिप्टोकरेंसी में भी मैच के टिकट खरीद सकते हैं. 22 बार ब्राजील की टॉप डिवीजन फुटबॉल लीग की विनर São Paulo FC ने फैन्स के लिए ये सुविधा जारी की है. São Paulo FC पहला ऐसा फुटबॉल क्लब होगा जो देश में क्रिप्टोकरेंसी में टिकट सुविधा मुहैया कराएगा. इसके लिए फुटबॉल क्लब ने क्रिप्टो प्लेटफॉर्म Bitso के साथ भागीदारी की है जो कि क्लब का ऑफिशिअल स्पॉन्सर भी है. जिन क्रिप्टोकरेंसी में टिकट खरीदे जा सकेंगे उसमें शिबा इनु का भी नाम है. Bitso ने जनवरी में प्लेटफॉर्म पर शिबा इनु के सपोर्ट की घोषणा की थी. 

घोषणा के अनुसार, São Paulo फैन्स अब फुटबॉल मैच देखने के लिए क्रिप्टोकरेंसी में टिकट खरीद सकते हैं और क्लब के होम ग्राउंड Morumbi Stadium में मैच का मजा ले सकते हैं. Bitso क्रिप्टो प्लेटफॉर्म Bitcoin (BTC), Dogecoin (DOGE), Shiba inu (SHIB), Bitcoin cash (BCH), Ethereum (ETH), Wrapped Bitcoin (WBTC), Litecoin (LTC) और UD Dollar से जुड़े पांच स्टेबल कॉइन्स को सपोर्ट करता है. क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट की ये सुविधा फिलहाल केवल रजिस्टर्ड सपोर्टर्स के लिए उपलब्ध है जिनके पास मेंबरशिप कार्ड होंगे. हालांकि, क्लब और एक्सचेंज आने वाले समय में साधारण पब्लिक के लिए भी क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट का विकल्प दे सकते हैं. 


Bitso का इस बारे में कहना है कि जब से हमने क्लब के साथ पार्टनरशिप की है, फैन्स को क्रिप्टोकरेंसी में टिकट खरीद का विकल्प देना हमारा मुख्य लक्ष्य था. वहीं, São Paulo FC ने दावा किया है कि इस कदम से साबित हो गया है कि ब्राजील के फुटबॉल क्षेत्र में हमारी टीम इनोवेशन के लिए हमेशा आगे है.

Crypto खेल के क्षेत्र में जोशगर्मी से अपनी जगह बना रहा है. फुटबॉल उन खेलों में से एक है जिसने इस नई टेक्नोलॉजी को खुली बांहों से अपनाया है. दुनिया भर में कई प्रमुख खेल क्लबों ने क्रिप्टो और ब्लॉकचेन तकनीक को विभिन्न रूपों में अपनाया है. कुछ क्लब फैन्स को खेल से ज्यादा अच्छे तरीके से जोड़ने के लिए एनएफटी कलेक्शन लॉन्च कर रहे हैं जिसके लिए वे क्रिप्टो कंपनियों के साथ भागीदारी कर रहे हैं.  वहीं, कुछ ने टिकट बिक्री के लिए क्रिप्टो पेमेंट्स को स्वीकार करना शुरू कर दिया है, जिनमें São Paulo FC भी एक है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिप्टोकरेंसी न्यूज, São Paulo, Morumbi Stadium, Bitso, Crypto Paymemts, क्रिप्टो पेमेंट, Brazil Football, ब्रजील फुटबॉल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com