भारतीय हॉकी टीम का फाइल फोटो
- पहला मैच खेल रहे विवेक और दिलप्रीत चमके
- दोनों ने किए दो-दो गोल
- भारत का अगला मैच 18 को बेल्जियम से
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारत की पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड के टोरंगा में बुधवार को 4-नेशन्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट में जापान को 6-0 से मात देकर विजयी आगाज किया. भारत की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा अपना पहला ही इंटरनेशनल मैच खेल रहे विवेक सिंह प्रसाद और दिलप्रीत सिंह का. भारतीय टीम का सामना अब 18 जनवरी को बेल्जियम से होगा.
भारत ने मैच की अच्छी शुरुआत की। सातवें मिनट में ही अनुभवी खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह के गोल से टीम को 1-0 की बढ़त मिली. इसके बाद 12वें मिनट में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले विवेक ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे किया.
यह भी पढ़ें : हॉकी: भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतना हमारा लक्ष्य
दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने अपना हमला जारी रखा. जापान को गोल का एक भी मौका न देते हुए विवेक ने 28वें मिनट में टीम के लिए तीसरा गोल किया. भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में तीन गोल किए. टीम के लिए ये तीन गोल दिलप्रीत (35वें, 45वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (41वें मिनट) ने किए. चौथे क्वार्टर में भारत ने अपना अच्छा डिफेंस बनाते हुए जापान को गोल करने का मौका नहीं दिया और 6-0 से जीत हासिल की.
VIDEO : जब भारतीय टीम ने पिछले साल मलयेशिया को हराकर तीसरी बार एशिया कप जीता.
भारत के लिए अपना पहला ही मैच खेले विवेक सिंह प्रसाद और दिलप्रीत सिंह ने दो-दो गोल किए.
Congratulations Indian Hockey team for outstanding win against Japan 6-0 in 4 Nation Hockey Tournament
— Hockey Lovers Odisha (@HockeyLuvOdisha) January 17, 2018
pic.twitter.com/E0z98YvKUN
भारत ने मैच की अच्छी शुरुआत की। सातवें मिनट में ही अनुभवी खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह के गोल से टीम को 1-0 की बढ़त मिली. इसके बाद 12वें मिनट में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले विवेक ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे किया.
यह भी पढ़ें : हॉकी: भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतना हमारा लक्ष्य
दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने अपना हमला जारी रखा. जापान को गोल का एक भी मौका न देते हुए विवेक ने 28वें मिनट में टीम के लिए तीसरा गोल किया. भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में तीन गोल किए. टीम के लिए ये तीन गोल दिलप्रीत (35वें, 45वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (41वें मिनट) ने किए. चौथे क्वार्टर में भारत ने अपना अच्छा डिफेंस बनाते हुए जापान को गोल करने का मौका नहीं दिया और 6-0 से जीत हासिल की.
VIDEO : जब भारतीय टीम ने पिछले साल मलयेशिया को हराकर तीसरी बार एशिया कप जीता.
भारत के लिए अपना पहला ही मैच खेले विवेक सिंह प्रसाद और दिलप्रीत सिंह ने दो-दो गोल किए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं