विज्ञापन
This Article is From May 13, 2013

रूस में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए अब वीजा जरूरी नहीं

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस में खेल आयोजनों में भाग लेने के लिए आने वाले विदेशी खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों एवं अन्य खेल अधिकारियों के लिए वीजा की अनिवार्यता समाप्त करने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मास्को: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस में खेल आयोजनों में भाग लेने के लिए आने वाले विदेशी खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों एवं अन्य खेल अधिकारियों के लिए वीजा की अनिवार्यता समाप्त करने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने सोमवार को यह घोषणा की।

रूस में अगले पांच वर्षों में भारी संख्या में विदेशी खिलाड़ी विभिन्न खेल आयोजनों में हिस्सा लेने वाले हैं, जिनमें अगले वर्ष होने वाला शीतकालीन सोच्चि ओलिंपिक तथा 2018 में होने वाला विश्वकप फुटबाल, दो बड़ी खेल प्रतियोगिताएं हैं।

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार, "अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी एवं अन्य सदस्य रूसी संघ द्वारा मान्य अपनी पहचान से सम्बंधित दस्तावेजों के आधार पर ही रूसी संघ में बिना वीजा के लिए आवेदन किए प्रवेश कर सकते हैं और बाहर जा सकते हैं।" शीघ्र ही इससे सम्बंधित एक आदेश लागू कर दिया जाएगा।

वक्तव्य में कहा गया है कि बिना वीजा के प्रवेश करने वाले लोग कितने दिनों तक रूसी संघ में रुक सकते हैं, इससे सम्बंधित दिशा-निर्देशों को सरकार प्रकाशित करवाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, वीजा, Visa, International Sportpersons
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com