विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

चीन की दीवार पहले ही ढह चुकी, अब भारतीय और दूसरे देशों के खिलाड़ी भी कर रहे प्रभावित : पीवी सिंधु

चीन की दीवार पहले ही ढह चुकी, अब भारतीय और दूसरे देशों के खिलाड़ी भी कर रहे प्रभावित : पीवी सिंधु
पीवी सिंधु रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीत चुकी हैं (फाइल फोटो)
गुरुग्राम: रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सोमवार को कहा कि चीन के खिलाड़ियों की विफलता ने महिला बैडमिंटन जगत में कई चीजों को बदल दिया है. भारतीय खिलाड़ी ही नहीं, स्पेन, दक्षिण कोरिया, मलेशिया के खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. सिंधु को रियो ओलिंपिक-2016 में स्पेन की कैरोलिना मॉरिन के हाथों फाइनल में मात खाकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. सिंधु को सोमवार को पैनासोनिक बैट्री का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया.

सिंधु ने इस दौरान कहा, "हालिया दौर में अगर आपने भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा हो तो पता चलेगा कि हमारे खिलाड़ी चीन के खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. हां चीन के खिलाड़ियों को पहले हराना काफी मुश्किल होता था. लेकिन अब सिर्फ भारतीय ही नहीं स्पेन, मलेशिया, जापान, कोरिया के खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए मेरा मानना है कि चीन की दीवार पहले ही ढह चुकी है." सिंधु और साइना नेहवाल इंडियन ओपन में भारतीय दल की आगुआई करेंगी. इस टूर्नामेंट में दोनों खिलाड़ियों के आमने-सामने होने की संभावना भी है. सिंधु से जब सायना से संभावित मुकाबले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं इतनी दूर के बारे में नहीं सोच रही हूं. मैं इस समय एक मैच पर ही ध्यान देना चाहती हूं. पहले दौर में मेरा मुकाबला शायद सिंगापुर की खिलाड़ी से होगा. इसलिए मैं अभी उस पर ध्यान दे रही हूं. इसके बाद मैं अगले मैचों के बारे में सोचूंगी." उन्होंने कहा, 'हर दौर महत्वपूर्ण और मुश्किल होता है। पहले दौर में खेलने से पहले आप क्वार्टर फाइनल के बारे में रणनीति नहीं बना सकते। इसलिए मेरी कोशिश एक बार में एक मैच पर ध्यान देने की है." उन्होंने कहा, "ऑल इंग्लैंड ओपन के बाद यह मेरा पहला टूर्नामेंट है. जहां तक अभ्यास की बात है सब कुछ अच्छा चल रहा है. मैं अपने घर में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगी."

इंडिया ओपन में दबाव के बारे में सिंधु ने कहा, "जब मैं कोई टूर्नामेंट खेलती हूं तो हर कोई सिंधु को जीतते हुए देखना चाहता है. लेकिन मैं ज्यादा दबाव नहीं ले रही हूं और अपना स्वाभविक खेल खेलूंगी." राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में बड़े खिलाड़ियों के न खेलने के सवाल पर सिंधु ने कहा, "मैंने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था और अन्य बड़े खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेते हैं. लेकिन जब आपके सामने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बड़े टूर्नामेंट चैम्पियनशिप से पहले और बाद में होते हैं तो आपके पास राष्ट्रीय प्रतियोगिता को छोड़ने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचता."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीवी सिंधु, चीनी खिलाड़ी, इंडियन ओपन, साइना नेहवाल, PV Sindhu, Chinese Players, Indian Open, Saina Nehwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com