
ओटीटी रिलीज की होड़ के बीच इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होना अपने आप में बड़ी बात है. यह लगभग एक जुआ है, क्योंकि दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने को लेकर बहुत ही ज्यादा सिलेक्टिव हो गए हैं. अगर 2025 के फिल्म रिलीज कैलेंडर पर एक नजर डालने पर आपको पता चलेगा कि अगले तीन महीने इंडस्ट्री के लिए मुश्किल भरे रहने वाले हैं. फिल्मों के रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी है. अकेले अप्रैल को देखें तो कई रिलीज आगे खिसका दी गई हैं. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 अब अगस्त में स्क्रीन पर आएगी. फिल्म मेकर करण जौहर की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, जिसमें वरुण धवन, जान्हवी कपूर और सान्या मल्होत्रा हैं, अब 18 अप्रैल के बजाय 12 सितंबर को स्क्रीन पर आएगी.
फिल्म से जुड़े सोर्स ने जानकारी दी कि शूटिंग तय समय से देरी से शुरू हुई. बिजनेस मैन अदार पूनावाला ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में 50% हिस्सेदारी खरीद ली, जिससे भी देरी हुई. मेट्रो...इन दिनों को असल में पिछले साल 29 नवंबर को रिलीज किया जाना था लेकिन इसे 2025 में 4 जुलाई को आगे बढ़ा दिया गया. इस फिल्म को गर्मियों में रिलीज ना करने की वजह बताते हुए प्रोजेक्ट से जुड़े एक सोर्स ने हमें बताया: "हम दूसरी रिलीज को देखते हुए एक मनचाही विंडो चाहते थे. इसलिए, हमने 4 जुलाई को तय किया."
ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन कहते हैं, "हर महीने एक या दो बड़ी रिलीज होती हैं लेकिन छोटे फिल्म मेकर आईपीएल के दौरान अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करना पसंद नहीं करते हैं. इसलिए वे अपनी रिलीज डेट को एक या दो महीने आगे बढ़ा देते हैं. फुले के डायरेक्टर अनंत महादेवन आईपीएल या उसके साथ रिलीज होने वाली दूसरी फिल्मों से परेशान नहीं हैं. उन्होंने कहा, "10 अप्रैल को महात्मा ज्योतिराव फुले की 197वीं जयंती है तो, हम उस तारीख को कैसे छोड़ सकते हैं? इसके बाद इसका कोई मतलब नहीं होगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं