विज्ञापन
This Article is From May 31, 2017

साई प्रणीत, प्रतुल और जायसवाल थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में

सिंगापुर ओपन चैम्पियन बी साई प्रणीत ने मंगलवार को यहां 120000 डॉलर इनामी थाईलैंड ग्रां प्री गोल्ड के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई.

साई प्रणीत, प्रतुल और जायसवाल थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में
बी साई प्रणीत ने दूसरे दौर में प्रवेश किया (फाइल फोटो)
बैंकाक: सिंगापुर ओपन चैम्पियन बी साई प्रणीत ने मंगलवार को यहां 120000 डॉलर इनामी थाईलैंड ग्रां प्री गोल्ड के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई. तीसरे वरीय प्रणीत जब 21-10 18-9 से आगे चल रहे थे जब उनके प्रतिद्वंद्वी इंडोनेशिया के नथानील अर्नेस्टेन सुलिस्तयो मैच के बीच से हट गए.

अन्य भारतीयों में प्रतुल जोशी ने भी स्वीडन के हेनरी हुर्सकेनेन के पहले गेम में 13-11 के स्कोर पर मैच से हटने पर दूसरे दौर में प्रवेश किया. श्रेयांश जायसवाल ने थाईलैंड के अदुलराच नामकुल को 21- 19 11-21 21-17 से हराया.

अरुण कुमार अशोक कुमार, आदित्य जोशी, राहुल यादव चिटाबोइना, हेमंत एम गौड़ा, हर्षील दानी और अनुभवी आरएमवी गुरूसाईदत्त को हालांकि पहले दौर में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com