पिछले 10 साल में यह पहला अवसर है जबकि भारत की तरफ से तीन खिलाड़ियों ने एक साथ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किंग्सटन:
मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद और तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार के टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ ही भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या 270 हो गई है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इन तीनों को अंतिम एकादश में शामिल किया है। पिछले 10 साल में यह पहला अवसर है जबकि भारत की तरफ से तीन खिलाड़ियों ने एक साथ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया। इससे पहले दिसंबर 2001 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में संजय बांगड़, इकबाल सिद्दीकी और टीनू योहानन ने एकसाथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। कोहली और प्रवीण भारतीय एकदिवसीय टीम के नियमित सदस्य हैं जबकि मुकुंद को रणजी ट्राफी में उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया गया है। कोहली ने अब तक 59 वनडे में 2153 रन बनाए हैं तथा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की अनुपस्थिति में उन्हें टेस्ट टीम में जगह बनाने का मजबूत दावेदार माना जा रहा था। प्रवीण कुमार ने 52 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 62 विकेट लिए हैं तथा जहीर खान की अनुपस्थिति और मुनाफ पटेल के चोटिल होने के कारण उनको टेस्ट आगाज करने का मौका मिला। सहवाग और गंभीर की सलामी जोड़ी की गैरमौजूदगी में मुकुंद को भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का अवसर मिल गया। उन्होंने अब तक 40 प्रथम श्रेणी मैचों में 3446 रन बनाए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
खिलाड़ी, टेस्ट, पदार्पण