तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी को एक घंटे 32 मिनट तक चले दूसरे राउंड के मैच में 6-7, 4-6 से हार का मुंह देखना पड़ा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पेरिस:
लिएंडर पेस और महेश भूपति की इंडियन एक्सप्रेस फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट की पुरुष युगल स्पर्धा में स्टीफन हस और एशले फिशर की गैर वरीय ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी से सीधे सेटों में हार गई। तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी को एक घंटे 32 मिनट तक चले दूसरे राउंड के मैच में 6-7, 4-6 से हार का मुंह देखना पड़ा। इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में यह जोड़ी उप विजेता रही थी। पेस हालांकि मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने चेक गणराज्य की अपनी जोड़ीदार इवेटा बेनेसोवा के साथ मिलकर चीनी ताइपै के चिया जुंग चुआंग और पोलैंड के मार्सिन माटकोवस्क को दूसरे दौर में 6-4, 7-6 से पराजित किया। पेस और भूपति ने 2001 में यहीं रोलां गैरां पर पिछला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। इसके बाद दोनों ने अलग-अलग जोड़ीदारों से खेलने का फैसला किया था। इस सत्र से पहले ही दोनों ने एक साथ खेलने का निर्णय किया और चेन्नई ओपन खिताब जीतकर इस जुड़ाव की शानदार शुरुआत की। इसके बाद दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। भूपति-पेस और ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के बीच मुकाबला बराबरी का रहा जो काफी रोमांचक रहा। पूरे मैच में केवल एक ही ब्रेक प्वाइंट रहा जब फिशर और हस ने दूसरे सेट में इसे अंक में तब्दील कर अगले दौर में जगह बनाई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंडियन एक्सप्रेस, पेस, मिश्रित युगल