 
                                            ओलिंपिक में हिस्सा ले चुके जीतू राय तो इवेंट के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाए (फाइल फोटो)
                                                                                                                        - नेशनल शूटिंग की 10 मी. एयर पिस्टल इवेंट का स्वर्ण जीता
- प्रकाश ने जीता रजत पदक, ओमकार सिंह को कांस्य पदक
- फाइनल में भी नहीं पहुंच पाए मशहूर निशानेबाज जीतू राय
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                पुणे: 
                                        हरियाणा के निशानेबाज अनमोल जैन सोमवार को 60वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में सभी को हैरान करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के नए चैम्पियन बने. अनमोल ने ओलिंपिक में हिस्सा ले चुके कर्नाटक के पीएन प्रकाश को फाइनल में मात दी.
फाइनल में पहुंचे आठ निशानेबाजों में अनमोल ने 201.4 का स्कोर कर खिताब जीता. प्रकाश ने 197.5 के स्कोर के साथ रजत और ओमकार सिंह ने 175.8 के स्कोर के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.
अनमोल ने देश के लिए ओलिंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार और पिस्टल स्पर्धा में आईएसएसएफ द्वारा वर्ष 2016 के लिए 'चैम्पियंस ऑफ चैम्पियन' अवार्ड पाने वाले जीतू राय जैसे दिग्गजों को हराकर यह खिताब जीता. अनमोल ने पिछले कुछ वर्षो में जूनियर स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इसी साल जूनियर विश्व कप में रजत पदक हासिल किया था. इसी साल हुए रियो ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले जीतू फाइनल में नहीं पहुंच सके और नौवें स्थान पर रहे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                फाइनल में पहुंचे आठ निशानेबाजों में अनमोल ने 201.4 का स्कोर कर खिताब जीता. प्रकाश ने 197.5 के स्कोर के साथ रजत और ओमकार सिंह ने 175.8 के स्कोर के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.
अनमोल ने देश के लिए ओलिंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार और पिस्टल स्पर्धा में आईएसएसएफ द्वारा वर्ष 2016 के लिए 'चैम्पियंस ऑफ चैम्पियन' अवार्ड पाने वाले जीतू राय जैसे दिग्गजों को हराकर यह खिताब जीता. अनमोल ने पिछले कुछ वर्षो में जूनियर स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इसी साल जूनियर विश्व कप में रजत पदक हासिल किया था. इसी साल हुए रियो ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले जीतू फाइनल में नहीं पहुंच सके और नौवें स्थान पर रहे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        राष्ट्रीय निशानेबाजी, अनमोल जैन, 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट, पीएन प्रकाश, स्वर्ण, जीतू राय, विजय कुमार
                            
                        