भारतीय शूटर जीतू राय ने इवेंट में 216.7 अंक अर्जित किए (फाइल फोटो)
- जीतू ने 10 मी. एयर पिस्टल इवेंट में 216.7 अंक हासिल किए
- गोल्ड मेडल जापान के मात्सुदउा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर जीता
- इससे पहले हिना सिद्धू के साथ मिक्स्ड इवेंट को गोल्ड जीता था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली में चल रही आईएसएसएफ वर्ल्डकप में जीतू राय भारत के लिए एक और कामयाबी लेकर आए. रियो ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके जीतू ने मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारतीय शूटर ने कुल 216.7 अंक अर्जित किए. इवेंट का गोल्ड मेडल जापान के तोमोयुकी मात्सुदा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता. उन्होंने 240.1अंक हासिल किए जबकि वियतनाम के विन होआंग 236.6 अंक के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम करने में सफल रहे.
इससे पहले जीतू राय और हिना सिद्धू ने टूर्नामेंट की 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. जीतू और हिना की जोड़ी ने जापान के युकारी कोनोशी और टोमोयुकी मत्सुदा की जोड़ी को फाइनल में 5-3 से हराया. जीत के बाद हिना ने कहा था कि मिक्स्ड इवेंट रोमांचक रही,वहीं विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता जीतू ने कहा कि मैं इवेंट से पहले इस बात के लिए काफी उत्साहित था कि आखिर मिक्स्ड का यह इवेंट कैसे होता है.
टूर्नामेंट में पूजा घटकर ने कुछ तकनीकी दिक्कतों से उबरते हुए 24 फरवरी को महिला 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था . प्रतियोगिता में भारत का यह पहला मेडल था. पूर्व एशियाई चैम्पियन 28 साल की पूजा फाइनल में 228.8 के स्कोर के साथ पोडियम में जगह बनाने में सफल रहीं. चीन की मेंगयाओ शी ने 252.1 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीतते हुए स्पर्धा में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. मेंगयाओ की हमवतन डोंग लिजी ने प्रतियोगिता के पहले दिन 248.9 अंक के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम पर किया था.
इससे पहले जीतू राय और हिना सिद्धू ने टूर्नामेंट की 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. जीतू और हिना की जोड़ी ने जापान के युकारी कोनोशी और टोमोयुकी मत्सुदा की जोड़ी को फाइनल में 5-3 से हराया. जीत के बाद हिना ने कहा था कि मिक्स्ड इवेंट रोमांचक रही,वहीं विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता जीतू ने कहा कि मैं इवेंट से पहले इस बात के लिए काफी उत्साहित था कि आखिर मिक्स्ड का यह इवेंट कैसे होता है.
टूर्नामेंट में पूजा घटकर ने कुछ तकनीकी दिक्कतों से उबरते हुए 24 फरवरी को महिला 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था . प्रतियोगिता में भारत का यह पहला मेडल था. पूर्व एशियाई चैम्पियन 28 साल की पूजा फाइनल में 228.8 के स्कोर के साथ पोडियम में जगह बनाने में सफल रहीं. चीन की मेंगयाओ शी ने 252.1 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीतते हुए स्पर्धा में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. मेंगयाओ की हमवतन डोंग लिजी ने प्रतियोगिता के पहले दिन 248.9 अंक के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम पर किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जीतू राय, आईएसएसएफ वर्ल्डकप, ब्रॉन्ज मेडल