विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2012

कलमाडी को ओलिंपिक उद्घाटन समारोह में जाने की इजाजत नहीं

कलमाडी को ओलिंपिक उद्घाटन समारोह में जाने की इजाजत नहीं
दिल्ली हाईकोर्ट ने सुरेश कलमाडी को लंदन ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल होने की इजाजत नहीं दी और उन्हें 27 जुलाई तक देश से बाहर जाने से मना कर दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सुरेश कलमाडी को लंदन ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल होने की इजाजत नहीं दी और उन्हें 27 जुलाई तक देश से बाहर जाने से मना कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि वह मूकदर्शक नहीं बना रह सकता है।

दिल्ली में साल 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में भ्रष्टाचार करने के आरोप के तहत कलमाडी एक साल से ज्यादा वक्त तक जेल में बंद रहे।

कलमाडी को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन के सदस्य के रूप में लंदन जाने की इजाजत मिली थी, जिसका खेलमंत्री अजय माकन ने विरोध किया था। इसके जवाब में कलमाडी ने माकन पर निशाना साधते हुए उनसे इस्तीफे की मांग कर डाली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Suresh Kalmadi, London Olympics, सुरेश कलमाडी, लंदन ओलिंपिक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com