विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2017

आईओए ने रद्द की कलमाड़ी और चौटाला की नियुक्तियां, सरकार ने किया स्वागत

आईओए ने रद्द की कलमाड़ी और चौटाला की नियुक्तियां, सरकार ने किया स्वागत
नई दिल्ली: भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने घोटालों के आरोपी सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को अपना आजीवन मानद अध्यक्ष बनाने के फैसले को वापस ले लिया है. खेल मंत्री को लिखे एक पत्र में आईओए के अध्यक्ष एन.रामचन्द्रन ने कहा कि आईओए ने इन दोनों को सम्मानित करने के लिए कोई प्रस्ताव पास नहीं किया है.

खेल सचिव इंजेती श्रीनिवास को लिखे पत्र में रामचन्द्रन ने कहा कि चेन्नई में 27 दिसंबर को हुई वार्षिक आम बैठक के अंत में यह मुद्दा उठाया गया था कि आईओए को दो अजीवन अध्यक्ष नामित करने चाहिए. संविधान के मुताबिक सात दिन के अंदर किसी तरह का कोई नोटिस मिला नहीं इसलिए कोई प्रस्ताव रखा नहीं गया था न ही पास किया गया था.

रामचन्द्रन ने कहा कि सदस्य बैठक में प्रस्ताव रख सकते हैं लेकिन अगर वह संविधान के मुताबिक नहीं होगा तो यह नहीं माना जाएगा कि प्रस्ताव पास हुआ है.

रामचन्द्रन ने कहा कि चूंकि प्रस्ताव संविधान के मुताबिक नहीं था इसलिए इस कारण जिन लोगों और आईओए के सदस्यों को जो शर्मिदगी हुई है उसके लिए आईओए को पछतावा है.

आईओए द्वारा कलमाड़ी और चौटाला को अजीवन अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कई लोगों ने इसकी आलोचना की थी. खेल मंत्रालय ने आईओए को इसके लिए कारण बताओ नोटिस भी भेजा था और उसकी मान्यता भी रद्द कर दी थी.

आईओए के इस फैसले का खेल मंत्री विजय गोयल ने स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि आईओए ने अपने फैसले में बदलाव किया है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय ओलम्पिक संघ, आईओए, सुरेश कलमाड़ी, अभय सिंह चौटाला, मानद अध्यक्ष, खेल मंत्री विजय गोयल, आईओए के अध्यक्ष एन.रामचन्द्रन, Suresh Kalmadi, Abhay Chautala, Indian Olympic Association, IOA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com