कप्तान स्ट्रॉस ने भरोसा जताया कि उनकी टीम अब महेंद्र सिंह धोनी की विश्व चैम्पियन टीम को एकदिवसीय सीरीज में भी पराजित करने को तैयार है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 4-0 से पटखनी देने के बाद इंग्लिश टेस्ट टीम के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने भरोसा जताया है कि उनकी टीम अब महेंद्र सिंह धोनी की विश्व चैम्पियन टीम को एकदिवसीय सीरीज में भी पराजित करने को तैयार है। श्रीलंका को हराकर विश्व कप खिताब पर कब्जा करने वाली भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला तीन सितम्बर को खेला जाएगा। स्ट्रॉस ने कहा, "हमारा मनोबल ऊंचा है। हमारे पास विश्व विजेता को हराने का अच्छा मौका है। भारतीय टीम एकदिवसीय सीरीज को लेकर काफी रोमांचित है लेकिन मुझे यकीन है कि हम इस गर्मी में अजेय रहेंगे।" स्ट्रॉस ने कहा कि सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेस्ट टीम बनने के बाद उनकी टीम अपनी तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं लाएगी। बकौल स्ट्रॉस, "हम अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं लाएंगे। हमें जो करना था, वह कर दिखाया है लेकिन इसके बावजूद हम अपने काम पर ध्यान लगाए रखेंगे।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, एकदिवसीय, श्रृंखला