क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फाइल फोटो...
लियोन:
पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से जब एक संवाददाता ने हंगरी के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तैयारी के संदर्भ में सवाल पूछा, तो उन्होंने उस संवाददाता के माइक को झील में फेंक दिया। स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले रोनाल्डो उस वक्त अपनी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ सैर पर निकले थे, जब उनसे यह सवाल पूछा गया।
यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप 2016 में पुर्तगाल का ग्रुप-एफ में अंतिम मुकाबला बुधवार को हंगरी से होगा और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए टीम को इस मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। 'स्काई स्पोर्ट्स' की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, पुर्तगाल के समाचार चैनल 'सीएमटीवी' के एक संवाददाता ने जब रोनाल्डो से इस मुकाबले की तैयारी के संदर्भ में सवाल किया, तो उन्होंने इसकी प्रतिक्रिया में संवाददाता का माइक छीन कर उसे झील में फेंक दिया।
यूरो 2016 में खेले गए अब तक के मुकाबलों में पुर्तगाल ने एक भी जीत हासिल नहीं की है। रोनाल्डो टीम के लिए एक भी गोल नहीं दाग पाए हैं। पुर्तगाल के प्रमुख कोच फर्नाडो सांतोस ने कहा कि रोनाल्डो के दिमाग में आइसलैंड के साथ 1-1 से ड्रॉ हुए मुकाबले में पेनल्टी से चूक जाने का काफी प्रभाव है।
कोच ने कहा, 'रोनाल्डो ठीक से सो नहीं पाए हैं। रविवार को मैं सबसे जल्दी जगने वालों में से था, लेकिन वह जगे हुए थे। वह एक विजेता हैं और उनके अनुभव से हमें वापसी करने मे मदद मिलेगी।' सांतोस ने कहा कि 'अगर अगले मुकाबले में पेनल्टी मिलती है तो रोनाल्डो इसे हासिल कर गोल में तब्दील करेंगे।'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप 2016 में पुर्तगाल का ग्रुप-एफ में अंतिम मुकाबला बुधवार को हंगरी से होगा और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए टीम को इस मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। 'स्काई स्पोर्ट्स' की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, पुर्तगाल के समाचार चैनल 'सीएमटीवी' के एक संवाददाता ने जब रोनाल्डो से इस मुकाबले की तैयारी के संदर्भ में सवाल किया, तो उन्होंने इसकी प्रतिक्रिया में संवाददाता का माइक छीन कर उसे झील में फेंक दिया।
यूरो 2016 में खेले गए अब तक के मुकाबलों में पुर्तगाल ने एक भी जीत हासिल नहीं की है। रोनाल्डो टीम के लिए एक भी गोल नहीं दाग पाए हैं। पुर्तगाल के प्रमुख कोच फर्नाडो सांतोस ने कहा कि रोनाल्डो के दिमाग में आइसलैंड के साथ 1-1 से ड्रॉ हुए मुकाबले में पेनल्टी से चूक जाने का काफी प्रभाव है।
कोच ने कहा, 'रोनाल्डो ठीक से सो नहीं पाए हैं। रविवार को मैं सबसे जल्दी जगने वालों में से था, लेकिन वह जगे हुए थे। वह एक विजेता हैं और उनके अनुभव से हमें वापसी करने मे मदद मिलेगी।' सांतोस ने कहा कि 'अगर अगले मुकाबले में पेनल्टी मिलती है तो रोनाल्डो इसे हासिल कर गोल में तब्दील करेंगे।'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पुर्तगाल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, माइक, यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप 2016, Portugal, Cristiano Ronaldo, Reporters Mike, UEFA Euro 2016