विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2011

शाहरुख ने टीम के लिए ली लंबी छुट्टी

शाहरुख ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के समर्थन के लिए फिल्मों की शूटिंग से तीन महीने की छुट्टी ले ली है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि उन्होंने अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के समर्थन के लिए फिल्मों की शूटिंग से तीन महीने की छुट्टी ले ली है। शाहरुख ने कहा, मैंने फिल्मों की शूटिंग के कार्यक्रम से तीन महीने के लिए छुट्टी ले ली है। मैं अपनी युवा टीम के साथ खड़ा रहना चाहता हूं और हर जीत की खुशी मनाना चाहता हूं। गौरतलब है कि शाहरुख की कोलकता नाइट राइडर्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण में लगातार तीसरी जीत हासिल की। शाहरुख ने कहा, मैं वास्तव में यह महसूस करता हूं कि टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी पूरी टीम को एकजुट रखने में सफल रहेंगे। मैं अजमेर शरीफ से हाल ही में लौटा हूं। मैंने अपनी टीम की जीत के लिए दुआ मांगी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, कोलकाता नाइटराइडर्स, फिल्मी है, बॉलीवुड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com