विज्ञापन
This Article is From May 16, 2011

श्रीलंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे 12 भारतीय

भारतीय खिलाड़ियों में मुनाफ और अश्विन के अलावा प्रवीण कुमार भी सूची में शामिल हैं। इनका चयन हैरानी भरा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलंबो: मुनाफ पटेल और रविचंद्रन अश्विन सहित 12 भारतीय क्रिकेटरों के 19 जुलाई से शुरू होने वाली श्रीलंकाई प्रीमियर लीग में खेलने की संभावना है। क्रिकेट वेबसाइट आईलैंडक्रिकेट की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट ने दुनिया के कई नामी क्रिकेटरों को लीग में लिया है। इनमें वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और कीरेन पोलार्ड भी शामिल हैं जो अभी इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। गेल के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के डेनियल विटोरी भी श्रीलंकाई लीग में खेल सकते हैं। भारतीय खिलाड़ियों में मुनाफ और अश्विन के अलावा प्रवीण कुमार भी सूची में शामिल हैं। इनका चयन हैरानी भरा है क्योंकि इन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया है और जब श्रीलंका लीग चलेगी तब उनके राष्ट्रीय टीम से जुड़े रहने की संभावना है। भारत को जुलाई में चार टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिये इंग्लैंड दौरे पर जाना है जिसके बाद एकदिवसीय श्रृंखला और एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच खेला जाएगा। इस सूची में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ियों में दिनेश कार्तिक, इरफान पठान, मनीष पांडे, मनोज तिवारी, पाल वलथाटी, रविंदर जडेजा, सौरभ तिवारी, उमेश यादव और विनय कुमार हैं। इस सूची में अभी 33 विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी गयी है। इनमें डेविड वार्नर, शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, उमर अकमल, एल्बी मोर्कल, हर्शल गिब्स, केविन ओ ब्रायन और तमीम इकबाल भी शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका, लीग, भारतीय, क्रिकेटर, Srilanka, League, Indian
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com