विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2011

एगॉन इंटरनेशनल : युगल में सोमदेव की चुनौती खत्म

सोमदेव को एगॉन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप के युगल स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा है हालांकि एकल में उनकी चुनौती बरकरार है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ईस्टबोर्न: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन को एगॉन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप के युगल स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा है हालांकि एकल में उनकी चुनौती अभी भी बरकरार है। सोमदेव और बाहामास के मार्कनोल्स की जोड़ी को पुरुषों की युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के येन-सून लू और आस्ट्रिया के ओलिवर माराच की जोड़ी ने 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। उल्लेखनीय है कि सोमदेव ने एकल वर्ग के पहले दौर में उलटफेर करते हुए टूर्नामेंट के चौथी वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी गुलिरेमो गार्सिया-लोपेज को 6-3, 6-4 से पराजित किया था। दूसरी ओर, विश्व की पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिकी महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने चोट से उबरकर कोर्ट पर जीत के साथ शुरुआत की है। पिछले वर्ष चोटों से परेशान रहीं सेरेना ने मंगलवार को महिलाओं के एकल स्पर्धा के पहले दौर में बल्गारिया की खिलाड़ी तसवेताना पिरोनकोवा को 1-3, 6-3, 6-4 से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। जीत के बाद सेरेना ने कहा, "यह आसान मुकाबला नहीं था। मेरे लिए यह मुकाबला जीतना बहुत जरूरी था।" उल्लेखनीय है कि सेरेना ने कोर्ट पर लगभग 11 महीने बाद वापसी की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमदेव, हारे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com