केरल में जन्मे पीटर 15 प्रतिशत मतों से चुनाव हार गए (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क:
भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेट पीटर जैकब न्यूजर्सी से प्रतिनिधि सभा का चुनाव हार गए हैं. केरल में जन्मे समाजसेवी न्यू जर्सी के 'सेवन्थ कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट' में 15 प्रतिशत मतों से हार गए. यहां किसी भी इलाके में भारतीय मूल के अमेरिकियों की ज्यादा आबादी नहीं है.
कांग्रेस के लियोनार्ड लांस पारंपरिक तौर पर रिपब्लिकन सीट से फिर से चुनाव जीत गए हैं. लेकिन उनके वोट प्रतिशत में कमी आई है. इस बार उन्हें 55 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि पिछली बार उन्हें 59.25 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. जहां पीटर के लिए यह चुनाव निराशा से भरा रहा, वहीं कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस ने राज्य से अमेरिकी सीनेट सीट जीतकर इतिहास रचने में कामयाब रहीं.
यह सफलता हासिल करने वाली वह पहली भारतीय-अमेरिकी हैं. 51 वर्षीय कमला का जन्म कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में हुआ था. दो बार अटॉर्नी जनरल रह चुकी हैरिस ने अपनी ही पार्टी की लॉरेटा को हराया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कांग्रेस के लियोनार्ड लांस पारंपरिक तौर पर रिपब्लिकन सीट से फिर से चुनाव जीत गए हैं. लेकिन उनके वोट प्रतिशत में कमी आई है. इस बार उन्हें 55 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि पिछली बार उन्हें 59.25 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. जहां पीटर के लिए यह चुनाव निराशा से भरा रहा, वहीं कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस ने राज्य से अमेरिकी सीनेट सीट जीतकर इतिहास रचने में कामयाब रहीं.
यह सफलता हासिल करने वाली वह पहली भारतीय-अमेरिकी हैं. 51 वर्षीय कमला का जन्म कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में हुआ था. दो बार अटॉर्नी जनरल रह चुकी हैरिस ने अपनी ही पार्टी की लॉरेटा को हराया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं