श्रीलंका ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 78 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज जीवंत बनाए रखी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हम्बनटोटा:
सलामी बल्लेबाज उपुल तरंगा के करियर के 12वें शतक और तेज गेंदबाज लसिथ मालिंगा की धारदार गेंदबाजी से श्रीलंका ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 78 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज जीवंत बनाए रखी। श्रीलंका की जीत की भूमिका तरंगा ने रखी जिन्होंने 111 रन की पारी खेलने के अलावा अपने सलामी जोड़ीदार और कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (55) के साथ पहले विकेट के लिए 139 और कुमार संगकारा (49) के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। इन तीनों के अलावा पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (36) के अच्छे योगदान से श्रीलंका अंतिम ओवरों में लड़खड़ाने के बावजूद नौ विकेट पर 286 रन बनाने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलिया पहले दो मैच जीतने के बाद उत्साह से ओतप्रोत था लेकिन उसके बल्लेबाज नहीं चल पाए। शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद कप्तान माइकल क्लार्क (46) और माइकल हस्सी (63) ने स्थिति संभालने की कोशिश की लेकिन बढ़ते रन रेट के दबाव में उसने लगातार विकेट गंवाए। उसकी टीम आखिर में 44.2 ओवर में 208 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की इस दशा के लिए मुख्य रूप से मलिंगा जिम्मेदार रहे जिन्होंने 28 रन देकर पांच विकेट लिए। अपना पहला मैच खेल रहे शमिंडा इरंगा ने शीर्ष क्रम को लड़खड़ाने में अहम भूमिका निभाई और 38 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तरंगा, मालिंगा, श्रीलंका, जीत