विज्ञापन
This Article is From May 31, 2011

स्कोल्स का पेशेवर फुटबॉल से संन्यास

इस वर्ष प्रीमियर लीग खिताबी जीतने वाले क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के दिग्गज मिडफील्ड पॉल स्कोल्स ने पेशेवर फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: इस वर्ष प्रीमियर लीग खिताबी जीतने वाले क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के दिग्गज मिडफील्ड पॉल स्कोल्स ने पेशेवर फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है। स्कोल्स अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से 2004 में ही संन्यास ले चुके थे। वेबसाइट 'यूरो स्पोर्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक स्कोल्स का यह फैसला अपेक्षित था क्योंकि उन्होंने युनाइटेड के साथ अपने करार का नवीकरण नहीं किया था और साथ ही कई सत्रों से पेशेवर फुटबॉल को छोड़ने की बात कहते आ रहे थे। रेयान गिग्स की तरह स्कोल्स भी इस सत्र में फिटनेस सम्बंधी समस्या से जूझते रहे और यही कारण है कि वह 2010 सत्र में युनाइटेड के लिए सिर्फ 16 मैच खेल सके। बहरहाल, स्कोल्स को युनाइटेड के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक माना जा सकता है। उनके टीम में रहते युनाइटेड ने 10 लीग खिताब, दो चैम्पियंस लीग खिताब, चार एफए कप और तीन लीग कप खिताब जीते। वर्ष 1992 में प्रबंधक एलेक्स फग्र्यूसन की खोज के तौर पर क्लब में शामिल स्कोल्स को फ्रांसीसी खिलाड़ी जिनेदिन जिदान और स्पेन के जावी की तरह प्रीमियर लीग में खेलने वाले महान खिलाड़ियों की सूची में रखा जाता है। स्कोल्स ने इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए 60 मैच खेले लेकिन क्लब के साथ अपने समर्पण के कारण उन्होंने 2004 में अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया था। स्कोल्स की विदाई पर एलेक्स ने कहा,  "मैं स्कोल्स के बारे में ऐसा क्या कह सकता हूं, जो मैंने उनके लिए इससे पहले नहीं कहा है। हमें एक महान और हैरतअंगेज खिलाड़ी की कमी खलेगी। स्कोल्स क्लब के लिए हमेशा से पूरे समर्पण के साथ खेले। वह युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्कोल्स, फुटबॉल, संन्यास, Skoles, Football
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com