विज्ञापन
This Article is From May 04, 2011

सचिन के साथ कोई मतभेद नहीं : वार्न

शेन वार्न ने जयपुर की पिच को लेकर उठे विवाद को शांत करते हुए कहा है कि उनका सचिन तेंदुलकर के साथ किसी प्रकार का मतभेद नहीं है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने जयपुर की पिच को लेकर उठे विवाद को शांत करते हुए कहा है कि उनका सचिन तेंदुलकर के साथ किसी प्रकार का मतभेद नहीं है। वार्न ने कहा कि अगर मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन और उनके बीच कोई विवाद होगा तो वह अच्छे दोस्तों की तरह आपस में सुलझा लेंगे। दरअसल, जयपुर में हुए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस के 93 रन पर सिमट जाने के बाद जयपुर की पिच को लेकर सचिन ने असंतोष जताया था। इसके बाद राजस्थान क्रिकेट संघ ने सचिन के बयान की आलोचना की थी। वार्न ने अपने ट्विटर पर लिखा, मीडिया का एक धड़ा कृपया मेरे और सचिन के बीच विवाद पैदा कराना बंद करें। उन्होंने लिखा, मैं साफ करना चाहता हूं कि मुझे व्यक्तिगत रूप से सचिन से कोई परेशानी नहीं है, यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। मुझे मुंबई इंडियस के जयपुर की पिच को लेकर शिकायत दर्ज कराने पर एतराज है। दिग्गज गेंदबाज ने कहा कि सचिन का यह कहना किसी हार के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है, बिल्कुल सही बात है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शेन वार्न, मतभेद, सचिन तेंदुलकर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com