शंघाई रोलेक्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में शनिवार को दिन सर्वोच्च विश्व वरीय स्पेन के राफेल नडाल के लिए चौंकाने वाला साबित हुआ। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नडाल को अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
पोत्रो ने हाल ही में सर्वोच्च विश्व वरीयता पर दोबारा काबिज होने वाले नडाल को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात दे दी। हालांकि इसके लिए पोत्रो को एक घंटा 46 मिनट पसीना बहाना पड़ा। पोत्रो की नडाल पर यह करियर की चौथी जीत थी, जबकि इससे पहले वह नडाल से आठ बार हार चुके हैं।
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारकर मुकाबले से बाहर हो गए नडाल एक वर्ष में सर्वाधिक छह मास्टर्स खिताब जीतने से भी चूक गए। हालांकि उनके नाम करियर में सर्वाधिक मास्टर्स (26) खिताब हैं।
उनके बाद पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय स्विटजरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के नाम 21 मास्टर्स खिताब हैं।
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में हालांकि पिछले सप्ताह सर्वोच्च विश्व वरीयता से अपदस्थ हुए सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को 6-2, 7-5 से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।
सोंगा ने दूसरे एवं अंतिम सेट में आखिर तक संघर्ष किया और मैच को एक घंटा 33 मिनट तक खींचा, लेकिन वह जोकोविक को मात नहीं दे सके। जोकोविक और पोत्रो रविवार 13 अक्टूबर को खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगे।
टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग में एक और उलटफेर करते हुए इवान डोडिग और मार्सेलो मेलो की पांचवी वरीयता प्राप्त क्रोएशियाई-ब्राजीलियाई जोड़ी ने शीर्ष विश्व वरीय माइक एवं बॉब ब्रायन की अमेरिकी जोड़ी को 6-7, 7-5, 10-7 से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
डोडिग-मार्सेल भी रविवार को पुरुष युगल के खिताबी मुकाबले में फर्नाडो वर्डास्को और डेविड मैरेरो की आठवीं वरीयता प्राप्त स्पेनिश जोड़ी से भिड़ेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं