सेरेना विलियम्स (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
वर्ल्ड नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने फ़्लू की वजह से कतर ओपन टेनिस चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है। 21 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स ख़िताब जीत चुकी सेरेना ने कहा, 'मैं कतर में फ़्लू के साथ आईं हूं और 100 फ़ीसदी फ़िट नहीं महसूस कर रही हूं। मुझे ठीक होने में समय लगेगा लेकिन मेरी कोशिश होगी दोहा में फ़ैन्स के सामने खेल सकूं।'
21 से 27 फ़रवरी के बीच होने वाले कतर टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पिछले साल सेरेना पहुंची थी। उस वक़्त उनकी ख़ास दोस्त विक्टोरिया आज़रेंका ने हराया था। 34 साल की सेरेना ने बुखार की वजह से दुबई ओपन भी नहीं खेल सकीं थी।
हालांकि साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेरेना को फ़ाइनल में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने 6-4, 3-6, 6-4 से हराया था।
सेरेना से पहले रूस की मारिया शारापोवा ने भी चोट की वजह से कतर ओपन से नाम वापस ले चुकीं हैं।
21 से 27 फ़रवरी के बीच होने वाले कतर टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पिछले साल सेरेना पहुंची थी। उस वक़्त उनकी ख़ास दोस्त विक्टोरिया आज़रेंका ने हराया था। 34 साल की सेरेना ने बुखार की वजह से दुबई ओपन भी नहीं खेल सकीं थी।
हालांकि साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेरेना को फ़ाइनल में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने 6-4, 3-6, 6-4 से हराया था।
सेरेना से पहले रूस की मारिया शारापोवा ने भी चोट की वजह से कतर ओपन से नाम वापस ले चुकीं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सेरेना विलियम्स, कतर ओपन, वर्ल्ड नंबर एक टेनिस खिलाड़ी, टेनिस, Serena Williams, Qatar Open, World No. 1 Tennis Player, Tennis