 
                                            सेरेना विलियम्स ने अपने करियर में 71 सिंगल्स खिताब जीते हैं
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                वाशिंगटन: 
                                        सात विम्बलडन खिताब जीतने वाली टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स (35) शादी करने जा रही हैं. उन्होंने रेडिट के को-फाउंडर एलेक्सिस ओहानियन (33) से सगाई की है. अपने रेडिट अकाउंट पर एक कविता के साथ उन्होंने यह जानकारी दी. एलेक्सिस, सेरेना से उम्र में दो साल छोटे हैं. हालांकि अभी इन्होंने शादी की तारीख की घोषणा नहीं की है.
सेरेना ने इस संबंध में पोस्ट किया, ''मैं घर थोड़ा देर से पहुंची थीं. वहां मैंने देखा कि किसी ने मेरा बैग पैक कर रखा था और उस पर लिखा था कि हम रोम जा रहे हैं. वहां जहां पहली बार हम लोग एक टेबल पर संयोग से मिले थे. बस फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार हम अपनी पसंद से फिर से उसी जगह जा रहे हैं. उस शख्स ने घुटनों के बल बैठकर मुझसे वो चार शब्द कहे और मैंने बदले में हां कहा.'' उसके बाद एलेक्सिस के अकाउंट के हवाले से कहा गया, ''और तुमने मुझे इस धरती का सबसे खुशनसीब आदमी बनाया.''
उसके बाद डब्ल्यूटीए टूर ने विलियम्स और ओहानियन की एक फोटो ट्विटर पर डालते हुए इस जोड़े को सगाई की बधाइयां दी. उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूटीए खिताबों में सेरेना का दबदबा रहा है.
  सेरेना ने इस साल सातवां विम्बलडन खिताब जीता
सेरेना ने इस साल सातवां विम्बलडन खिताब जीता 
इस साल सेरेना ने विम्बंलडन खिताब जीता है जोकि उनके करियर का 71वां सिंगल्स खिताब है. इनमें से 22 ग्रांड स्लैम सिंगल्स खिताब उनके नाम दर्ज हैं. इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने टेनिस खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की बराबरी की है.
लगातार 186 सप्ताह तक दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रहने का रिकॉर्ड भी सेरेना ने बनाया है. इस लिहाज से टेनिस रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर वन पर बने रनहे का रिकॉर्ड उन्होंने स्टेफी ग्राफ के बाद बनाया है. इसी सितंबर में एंजेलीक करबर ने उनको हटाते हुए शीर्ष वरीयता हासिल की.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                सेरेना ने इस संबंध में पोस्ट किया, ''मैं घर थोड़ा देर से पहुंची थीं. वहां मैंने देखा कि किसी ने मेरा बैग पैक कर रखा था और उस पर लिखा था कि हम रोम जा रहे हैं. वहां जहां पहली बार हम लोग एक टेबल पर संयोग से मिले थे. बस फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार हम अपनी पसंद से फिर से उसी जगह जा रहे हैं. उस शख्स ने घुटनों के बल बैठकर मुझसे वो चार शब्द कहे और मैंने बदले में हां कहा.'' उसके बाद एलेक्सिस के अकाउंट के हवाले से कहा गया, ''और तुमने मुझे इस धरती का सबसे खुशनसीब आदमी बनाया.''
उसके बाद डब्ल्यूटीए टूर ने विलियम्स और ओहानियन की एक फोटो ट्विटर पर डालते हुए इस जोड़े को सगाई की बधाइयां दी. उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूटीए खिताबों में सेरेना का दबदबा रहा है.

इस साल सेरेना ने विम्बंलडन खिताब जीता है जोकि उनके करियर का 71वां सिंगल्स खिताब है. इनमें से 22 ग्रांड स्लैम सिंगल्स खिताब उनके नाम दर्ज हैं. इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने टेनिस खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की बराबरी की है.
लगातार 186 सप्ताह तक दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रहने का रिकॉर्ड भी सेरेना ने बनाया है. इस लिहाज से टेनिस रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर वन पर बने रनहे का रिकॉर्ड उन्होंने स्टेफी ग्राफ के बाद बनाया है. इसी सितंबर में एंजेलीक करबर ने उनको हटाते हुए शीर्ष वरीयता हासिल की.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        सेरेना विलियम्स, रेडिट, स्टेफी ग्राफ, टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स, सेरेना विलियम्स की सगाई, Serena Williams, Alexis Ohanian, एलेक्सिस ओहानियन, Reddit, Serena Williams Engagement, Tennis Star Serena Williams
                            
                        