विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2013

सेरेना ने बहाया पसीना, जोकोविच और नडाल की आसान जीत

सेरेना ने बहाया पसीना, जोकोविच और नडाल की आसान जीत
शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स को चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाने के लिए थोड़ा पसीना बहाना पड़ा लेकिन पुरुष वर्ग में खिताब के दावेदार नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल ने अपने शुरुआती मैच आसानी से जीते।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बीजिंग: शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स को चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाने के लिए थोड़ा पसीना बहाना पड़ा लेकिन पुरुष वर्ग में खिताब के दावेदार नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल ने अपने शुरुआती मैच आसानी से जीते।

सेरेना ने इटली की फ्रांसेस्का स्कीवाने को 6-4, 7-5 से हराया लेकिन इस बीच वह अपने खेल से संतुष्ट नहीं दिखी। इस अमेरिकी खिलाड़ी ने अंक गंवाने पर अपनी झल्लाहट दिखाई। वह अपने पावरप्ले की कुछ अवसरों पर झलक दिखा पाई।

इस बीच, सेरेना की बहन वीनस विंबलडन की फाइनलिस्ट सैबाइन लिस्की से 6-1, 6-2 से हार गई। 12वीं वरीय कार्ला सुआरेज नवारो ने अमेरिका की लारेन डेविस को 6-4, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। पुरुष वर्ग में जोकोविच ने लुकास रोसोल को आसानी से 6-0, 6-3 से हराया। सर्बिया के दुनिया में नंबर एक और शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने चेक गणराज्य के खिलाड़ी को केवल 53 मिनट में हराया।

नडाल ने हालांकि सैंटियागो गिराल्डो को 6-2, 6-4 से हराने के लिए 90 मिनट का समय लिया। इस दूसरी वरीय खिलाड़ी का अगला मुकाबला जर्मन फिलिप कोलश्राइबर से होगा। जोकोविच दूसरे दौर में स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को से भिड़ेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेरेना विलियम्स, नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, Rafel Nadal, Serena Williams
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com