पहले दो मैचों में भारत को वीरेंद्र सहवाग की कमी निश्चिततौर पर खली है। अब वीरू जल्दी ही टीम के साथ इंग्लैंड में जुड़ जाएंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
पहले दो मैचों में भारत को वीरेंद्र सहवाग की कमी निश्चिततौर पर खली है। अब वीरू जल्दी ही टीम के साथ इंग्लैंड में जुड़ जाएंगे। बीसीसीआई के मुताबिक सहवाग बुधवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। इससे बाकी के दोनों टेस्ट मैचों के दौरान टीम की बल्लेबाजी को काफी मजबूती मिलेगी। हालांकि चोट से वापसी के बाद कोई मैच नहीं खेला है। लिहाजा वे कितना फिट हुए हैं इस पर अब भी संदेह बना हुआ है। नॉटिंघम टेस्ट के बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि सहवाग तीसरे टेस्ट मैच से पहले होने वाले अभ्यास मैच में हिस्सा लेंगे और उसके बाद ही उनके तीसरे टेस्ट खेलने के बारे में अंतिम फैसला होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वीरेन्द्र सहवाग, इंग्लैंड, टीम