प्रतीकात्मक फोटो
मकाउ:
भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा मंगलवार को यहां जारी मकाउ ओपन के पुरुष एकल के पहले दौर का मुकाबला जीतते हुए अगले दौर में पहुंच गए हैं. वहीं एचएस प्रणय टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पुरुष एकल वर्ग में ही भारत के पारुपल्ली कश्यप को अगले दौर में पहुंचने के लिए खेलना नहीं पड़ा. उन्हें वॉकओवर मिला.
हांगकांग ओपन के फाइनल में जगह बनाकर सुर्खियों में आने वाले समीर ने पहले दौर में चेक गणराज्य के मिलान लुडिक को सीधे गेमों में 21-11, 21-16 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई. समीर अगले दौर में इंडोनेशिया के मोहम्मद बायु पंगिस्थु से भिड़ेंगे. वहीं प्रणॉय चोट के कारण मैच पूरा नहीं कर पाए और पहले गेम में ही उन्हें कोर्ट छोड़ना पड़ा। कोर्ट छोड़ने से पहले वह चीनी ताइपे के चुन वेई चेन से 2-6 से पीछे चल रहे थे.
चोट के बाद वापसी करने वाले कश्यप को अगले दौर में बिना खेले ही जगह मिल गई. उनके प्रतिद्वंद्वी मलेशिया के गुओ झेंग सिम कोर्ट पर नहीं उतरे और कश्यप को वॉकओवर मिला. अगले दौर में कश्यप का सामना चेन से होगा. एक और भारतीय खिलाड़ी बी.साई प्रणीथ का मुकाबला अभी बाकी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हांगकांग ओपन के फाइनल में जगह बनाकर सुर्खियों में आने वाले समीर ने पहले दौर में चेक गणराज्य के मिलान लुडिक को सीधे गेमों में 21-11, 21-16 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई. समीर अगले दौर में इंडोनेशिया के मोहम्मद बायु पंगिस्थु से भिड़ेंगे. वहीं प्रणॉय चोट के कारण मैच पूरा नहीं कर पाए और पहले गेम में ही उन्हें कोर्ट छोड़ना पड़ा। कोर्ट छोड़ने से पहले वह चीनी ताइपे के चुन वेई चेन से 2-6 से पीछे चल रहे थे.
चोट के बाद वापसी करने वाले कश्यप को अगले दौर में बिना खेले ही जगह मिल गई. उनके प्रतिद्वंद्वी मलेशिया के गुओ झेंग सिम कोर्ट पर नहीं उतरे और कश्यप को वॉकओवर मिला. अगले दौर में कश्यप का सामना चेन से होगा. एक और भारतीय खिलाड़ी बी.साई प्रणीथ का मुकाबला अभी बाकी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मकाउ ओपन, समीर वर्मा, पी.कश्यप, बैडमिंटन, जीत, Macau Open, Sameer Verma, P. Kashyap, Badminton, Win