विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2017

सायना नेहवाल सीआरपीएफ जवानों के परिवार को छह लाख रुपये दान में देंगी

सायना नेहवाल सीआरपीएफ जवानों के परिवार को छह लाख रुपये दान में देंगी
सायना नेहवाल ने चोट के बाद वापसी की है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: लंदन ओलिंपिक कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल ने छह लाख रुपये -प्रत्येक को 50,000 रुपये- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 12 जवानों के परिवारों को दान देने का फैसला किया है जो पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में मारे गये थे. साइना शुक्रवार को 27 साल की हो गईं. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते जो कुछ हुआ, उससे उन्हें काफी दुख हुआ और यह उन परिवारों के लिये छोटा सा योगदान है जो इतने दुख से गुजर रहे हैं.

साइना ने बेंगलुरू से पीटीआई को कहा, ‘‘मेरा दिल उन जवानों के लिये दुखी है जो हमें सुरक्षित रखने के लिये अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं. मैं उन जवानों को वापस नहीं ला सकती जिन्होंने छत्तीसगढ़ में अपनी जान गंवा दी लेकिन मैं छोटी सी राशि के रूप में उन परिवारों को यह छह लाख रूपये की राशि दान में देना चाहती हूं. ’’ बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सुकमा मुठभेड़ में 12 सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के लिये कल 1.08 करोड़ रुपये दान में दिये थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सायना नेहवाल, Saina Nehwal, सीआरपीएफ, CRPF, बैडमिंटन, Badminton
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com