सायना नेहवाल, पुरुष खिलाड़ी पुरुपल्ली कश्यप, अनूप श्रीधर और अरविंद भट्ट योनेक्स-सनराइज मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कुआलालम्पुर:
भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, पुरुष खिलाड़ी पुरुपल्ली कश्यप, अनूप श्रीधर और अरविंद भट्ट योनेक्स-सनराइज मलेशिया ओपन ग्रां पी गोल्ड-2011 के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त सायना ने बुधवार को खेले गए महिला वर्ग की एकल स्पर्धा के पहले दौर में सिंगापुर की खिलाड़ी चेन जियायुआन को 21-16, 21-12 से पराजित किया। सायना को इस टूर्नामेंट में एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है। दूसरे दौर में सायना की भिड़ंत जापान की अयाने कुरिहारा से होगी। कुरिहारा ने पहले दौर के मुकाबले में सिंगापुर की फू मिंगतियान को 21-18, 21-17 से पराजित किया। सायना बीते सप्ताह नई दिल्ली में आयोजित इंडिया ओपन सुपर सीरीज के पहले दौर में ही हार गई थीं। इस लिहाज से भारतीय बैडमिंटन प्रेमियों की नजर मलेशिया ओपन में सायना के प्रदर्शन पर थीं। सायना को इंडिया ओपन में जापान की अई गोतो ने हराया था। पुरुष वर्ग में प्रतियोगिता के 12वें वरीयता प्राप्त कश्यप ने पहले दौर में मलेशिया के चोंग चेक लोग को 22-20, 21-7 से पराजित किया। कश्यप को भी इंडिया ओपन में पहले दौर में हार मिली थी। इंडिया ओपन में हिस्सा लेने से चूके भट्ट ने पहले दौर में हांगकांग के चान यून लुंग को 21-14, 21-19 से हराया। अगले दौर में भट्ट की भिड़ंत जापान के शो शासाकी से होगी जबकि कश्यप फ्रांस के ब्राइस लेवरेज से भिड़ेंगे। इंडिया ओपन के पहले दौर में क्वालीफाईंग खिलाड़ी के हाथों हार झेलने वाले श्रीधर आठवें वरीयता प्राप्त मलेशियाई खिलाड़ी चोंग हान वोंग पर 21-15, 21-15 से जीत दर्ज की। अगले दौर में वह इंडोनेशिया के सोनी कुनकोरो से भिड़ेंगे। इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाले गुरुसाई दत्त, आनंद पवार और अजय जयराम को हार का सामना करना पड़ा है। दत्त को मलेशिया के जियान वोंग ने 21-19, 23-21, 21-18 से हराया। पवार को वियतनाम के तेन मिंग गुयेन के हाथों 10-21, 21-7, 21-16 से हार मिली। गुयेन को तीसरी वरीयता प्राप्त है। जयराम को कोरिया के हुयेन ली ने 21-12, 12-21, 21-18 से पराजित किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सायना नेहवाल, मलेशिया ओपन