विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2017

ऑल इंग्लैंड ओपन : पीवी सिंधु और सायना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में, प्रनॉय हुए बाहर

ऑल इंग्लैंड ओपन : पीवी सिंधु और सायना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में, प्रनॉय हुए बाहर
पीवी सिंधु और सायना नेहवाल
बर्मिंघम: ओलिंपिक रजत पदक विजेता भारत की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और विश्व की नौंवी वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल ने गुरुवार को ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सिंधु ने गुरुवार को खेले गए दूसरे दौर में इंडोनेशिया की दिनार दियाह को मात दी थी, वहीं सायना ने जर्मनी की फेबियेने देपरेज को मात दी.

बर्कलेकार्ड अरेना के कोर्ट-1 में हुए महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के एक मुकाबले में विश्व की छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने अपनी प्रतिद्वंद्वी दिनार को मात्र 30 मिनट में सीधे तौर पर 21-12, 21-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में हुए एक अन्य मुकाबले में ओलम्पिक पदक विजेता सायना ने देपरेज को 21-18, 21-10 से मात दी.

इस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ी एच. एस. प्रनॉय को हार का सामना कर बाहर होना पड़ा. उन्हें टूर्नामेंट के सातवीं वरीय चीन के तियान होवेई ने 21-13, 21-5 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑल इंग्लैंड ओपन, All England Open, पीवी सिंधु, PV Sindhu, सायना नेहवाल, Saina Nehwal, क्वार्टर फाइनल, Quarterfinals, प्रनॉय, Prannoy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com