विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2016

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल आईओसी एथलीट आयोग की सदस्य बनीं

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल आईओसी एथलीट आयोग की सदस्य बनीं
साइना नेहवाल रियो ओलिंपिक में चोट के कारण हार कर बाहर हो गईं थी (फाइल फोटो)
हैदराबाद: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. साइना को आईओसी अध्यक्ष थामस बाक से सोमवार रात इस आशय का पत्र मिला.

पत्र में लिखा था, ‘रियो ओलिंपिक के दौरान आईओसी एथलीट आयोग के चुनाव में आपकी उम्मीदवारी को देखते हुए अध्यक्ष से मशविरे के बाद आपको एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त करने में हमें अपार हर्ष हो रहा है.’ आयोग की अध्यक्ष एंजेला रूजियेरो हैं और इसमें नौ उपाध्यक्ष तथा 10 अन्य सदस्य है. आयोग की अगली बैठक छह नवंबर को होनी है.

घुटने की चोट से जूझ रही साइना नवंबर में वापसी की कोशिशों में जुटी है.

साइना के पिता हरवीर सिंह ने इस नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा, ‘मैं काफी भावुक हो गया हूं. हमारे लिए यह फख्र की बात है कि उसकी उपलब्धियों के आधार पर उसे आईओसी का सदस्य बनाया गया. उन्हें लगा कि वह काम आ सकती है. चोट के कारण वह ओलिंपिक पदक नहीं जीत सकी थी. हमें उस पर गर्व है.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साइना नेहवाल, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति, एथलीट आयोग, Saina Nehwal, International Olympics Committee, IOC, Athletes' Commission
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com