सचिन अपने शहर में हैं और वर्ल्ड कप का फाइनल दांव पर है। ऐसे में अगर उनका सौवां शतक बन जाए, तो शायद क्रिकेट में इससे बड़ा कुछ नहीं सकता।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
कहते हैं कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जीवन की कहानी भगवान ने बड़े प्यार से लिखी है। सचिन के प्रशंसकों के लिए भी इससे बड़ा मौका नहीं हो सकता। सचिन इस वक्त अपने शहर में हैं और वर्ल्ड कप का फाइनल दांव पर है। ऐसे में अगर उनका सौवां शतक बन जाए, तो शायद क्रिकेट में इससे बड़ा और कुछ नहीं सकता। दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर के लिए आखिर वह लम्हा आ ही गया है, जिसका उन्हें बरसों से इंतजार था। टीम इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल में है और सचिन के पास होमग्राउंड पर अपना सबसे बड़ा सपना पूरा करने का मौका है। सचिन के लिए स्टेज सेट है…वर्ल्ड कप जीतकर सचिन न सिर्फ वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा होने का सपना पूरा कर सकते हैं, बल्कि अगर उनके बल्ले से 100 वां शतक भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में निकला, तो भारत के इस सपूत के लिए सोने पर सुहागा होगा। सेमीफाइनल में जीत के नायक रहे सचिन से उन पर जान छिड़कने वाले फैन्स को बेहद उम्मीद है और मुबंईवासी सचिन से सिर्फ यही गुहार लगा रहे है कि ये दिल मागें बस एक और शतक….वैसे वानखेड़े का मैदान मास्टर के लिए ठीक-ठाक रहा है। सचिन ने अपने लंबे-चौड़े करियर में इस मैदान पर 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.70 की औसत के साथ 437 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 3 अर्द्धशतक शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, विश्व कप 2011, सचिन तेंदुलकर, 100वां शतक, फाइनल मुकाबला, वानखेड़े स्टेडियम