विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2011

साईं बाबा के देहावसान से सचिन स्तब्ध

तेंदुलकर के कमरे के दरवाजे पर डू नाट डिस्टर्ब की तख्ती लटकी है और उन्होंने अपनी टीम के साथियों से भी मुलाकात नहीं की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रविवार को अपने 38वें जन्मदिन पर दुखी और स्तब्ध हैं क्योंकि उनके आध्यात्मिक गुरु सत्य साईबाबा का आज सुबह देहावसान हो गया। अपनी पत्नी अंजलि और दोनों बच्चों के साथ शनिवार रात हैदराबाद पहुंचे तेंदुलकर ग्रांड काकाटिया होटल में अपने कमरे से बाहर नहीं निकले। होटल मैनेजर ने कहा, उन्होंने सुबह का नाश्ता भी नहीं किया। किसी को भी उनके कमरे में जाने की अनुमति नहीं है। कल से इस तरह की अटकलें थीं कि मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन बाबा के गंभीर स्वास्थ्य को देखते हुए अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। आज सुबह बाबा के देहावसान की खबर से तेंदुलकर स्तब्ध हो गए। होटल मैनेजर ने कहा कि बाबा के देहावसान की खबर आने के बाद से होटल में तेंदुलकर के कमरे के दरवाजे पर डू नाट डिस्टर्ब की तख्ती लटकी है और उन्होंने अपनी टीम के साथियों से भी मुलाकात नहीं की। कहा जा रहा है कि केवल मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने तेंदुलकर से मुलाकात करके उन्हें सांत्वना दी। मुंबई इंडियंस आज शाम को डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में उतरेगी लेकिन अब तक पुष्टि नहीं हुई है कि इस मैच में सचिन खेलेंगे या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, सत्य साईं बाबा, निधन, Sachin Tendulkar, Sathya, Sai Baba
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com