सचिन और रायडू की आक्रामक नाबाद अर्द्धशतकीय पारियों की मदद से मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स को नौ विकेट से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू:
कप्तान सचिन तेंदुलकर और अंबाती रायडू की आक्रामक नाबाद अर्द्धशतकीय पारियों और दूसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी से मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-चार के ट्वेंटी-20 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। शुरुआती मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को उसके मैदान पर आठ विकेट से परास्त करने वाली मुंबई इंडियंस ने विजयी लय बरकरार रखते हुए नौ गेंद रहते 143 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को उसके मैदान पर शिकस्त दी। इससे पहले, बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 59) और एबी डिविलियर्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी से चार विकेट गंवाकर 140 रन बनाए और मुंबई इंडियंस के सामने सम्मानजनक लक्ष्य रखा। मास्टर बल्लेबाज तेंदुलकर ने नाबाद 55 रन की पारी में 46 गेंद का सामना किया जिसमें सात चौके जड़े। रायडू ने भी उनका बखूबी साथ निभाया जो कप्तान से ज्यादा आक्रामक खेले और उन्होंने 50 गेद में नौ चौके की मदद से नाबाद 63 रन बनाए। लेकिन तेंदुलकर ने चौका जड़कर टीम को आसानी से जीत दिलाई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 14.1 ओवर में 110 रन की साझेदारी निभाई। मुंबई इंडियंस ने पहला विकेट पांचवें ओवर में डेवी जैकब्स के रूप में गंवाया जिन्हें डर्क नानेस ने बोल्ड किया। उन्होंने 16 गेंद में दो चौके और इतने ही छक्के लगाकर 22 रन जोड़े।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई, टॉस, गेंदबाजी