दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने विंबलडन में सचिन तेंदुलकर के साथ मुलाकात के दौरान क्रिकेट की अपनी जानकारी से उन्हें कायल बना लिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
दुनियाभर के गेंदबाजों को सचिन तेंदुलकर को प्रभावित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है, लेकिन दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने विंबलडन में भारतीय स्टार के साथ मुलाकात के दौरान क्रिकेट की अपनी जानकारी से उन्हें कायल बना लिया। फेडरर के प्रशंसक तेंदुलकर ने शनिवार को 16 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन से ऑल इंग्लैंड क्लब में मुलाकात की। दुनिया के तीसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी के डेविड नलबैंडियन को हराकर चौथे दौर में जगह बनाने के बाद यह मुलाकात हुई। तेंदुलकर ने स्विट्जरलैंड के इस स्टार खिलाड़ी के साथ लगभग एक घंटे तक बात की और फिर फोटोग्राफरों को तस्वीर खींचने का मौका भी दिया। दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने बाद में ट्विटर पर अपने पेज पर लिखा, विंबलडन के रॉयल बॉक्स की बालकनी में रोजर फेडरर के साथ बात करते हुए एक घंटा बिताया। वह कितना अच्छा व्यक्ति है। और वैसे वह क्रिकेट के बारे में काफी कुछ जानता है। रिपोर्ट के मुताबिक फेडरर के मैच के बाद इन दोनों दिग्गजों ने एक साथ डिनर भी किया। फेडरर ने भी अपने फेसबुक पेज पर तेंदुलकर के साथ मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने कहा, आज का दिन विशेष था, एक अच्छा मैच खेला और महान भारतीय क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर के साथ मुलाकात का मौका भी मिला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन तेंदुलकर, रोजर फेडरर, विंबलडन, क्रिकेट, टेनिस