भारत-वेस्टइंडीज श्रृंखला में भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जहां सर्वाधिक रन बनाए वहीं अमित मिश्रा सबसे सफल गेंदबाज रहे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जहां सर्वाधिक रन बनाए वहीं भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा सबसे सफल गेंदबाज रहे। रोहित ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए पांच मैचों में तीन बार नाबाद रहते हुए 128.00 के औसत से कुल 257 रन बटोरे। इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। इस श्रृंखला में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग 86 (नाबाद) रहा। दूसरी ओर, विश्व कप के लिए टीम में जगह नहीं बना पाने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अपने सीनियर साथी हरभजन सिंह को पीछे छोड़ते हुए पांच मैचों में सर्वाधिक 11 विकेट अपने नाम किए। हरभजन तीन मैचों में चार विकेट ले सके। गेंदबाजों की सूची में वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल (8) दूसरे और भारत के मुनाफ पटेल (8) तीसरे और वेस्टइंडीज के ही एंथोनी मार्टिन्स (8) चौथे स्थान पर रहे। रसेल औसत के मामले में पटेल और मार्टिन्स से बेहतर रहे। उन्होंने अंतिम मैच में चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। बल्लेबाजों में रोहित के अलावा भारत के लिए विराट कोहली (199) और वेस्टइंडीज के लिए रामनरेश सरवन (216) ने चमक बिखेरी। इसके अलावा वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस (177) ने भी कुछ उपयोगी पारियों की मदद से अच्छे रन बटोरे। यह श्रृंखला बल्लेबाजों के व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिहाज से निराशाजनक साबित हुई क्योंकि इसमें केवल 10 बल्लेबाज ही 100 या उससे अधिक रन बना सके। एक भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका। कोहली ने सर्वाधिक बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली। कोहली ने पांचवें मैच में 94 रन बनाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रोहित शर्मा, अमित मिश्रा, सफल गेंदबाज