विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2014

सिडनी टूर्नामेंट: बोपन्ना-कुरैशी सेमीफाइनल में, पेस-स्टेपानेक बाहर

सिडनी टूर्नामेंट: बोपन्ना-कुरैशी सेमीफाइनल में, पेस-स्टेपानेक बाहर
सिडनी::

इंडो-पाक एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी ने सिडनी इंटरनेशल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हालांकि लिएंडर पेस वर्ष 2014 की अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रहे और चेक गणराज्य के अपने जोड़ीदार राडेक स्टेपानेक के साथ पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए।

बोपन्ना और कुरैशी की तीसरी वरीय जोड़ी ने टूर्नामेंट के एक बेहद कड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फिलीपींस के ट्रेट हुए और ब्रिटेन के डोमीनिक इनग्लोट की जोड़ी को 6-7, 7-6, 10-3 से शिकस्त दी।

भारतीय और पाकिस्तान टेनिस खिलाड़ियों की यह जोड़ी अगले दौर में लुकास रोसोल और जोओ सोसा की जाइंट किलर जोड़ी से भिड़ेगी। रोसोल और सोसा की इस जोड़ी ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में माइक और बॉब ब्रायन की अमेरिका की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 3-6, 6-3, 14-12 से हराया था।

हालांकि लिएंडर पेस के लिए नए सत्र की शुरुआत बुरे सपने की तरह रही। चेन्नई ओपन के दौरान अपने जोड़ीदार फाबियो फोगनीनी की चोट के कारण में उन्हें कोर्ट में उतरने का मौका ही नहीं मिला था।

वहीं बुधवार को पेस और स्टेपानेक की दूसरी वरीय जोड़ी को जूलियन बेनेट्यू और एडवर्ड रोजर वेसलीन की फ्रांसीसी जोड़ी के हाथों 4-6, 4-6 से सीधे सेटों में मात खानी पड़ी। इस हार के साथ वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहन बोपन्ना, ऐसाम उल हक कुरैशी, इंडो-पाक एक्सप्रेस, लिएंडर पेस, टेनिस, Rohan Bopanna, Aisam-ul-haq Qureshi, Leander Paes, Tennis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com