सात बार के चैम्पियन रोजर फेडरर ने मिलोस राओनिच को हराकर नौवीं बार विम्बलडन फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच से होगा। दोनों के बीच यह 35वां मुकाबला होगा।
फेडरर ने राओनिच को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया, जबकि सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ग्रिगोव दिमित्रोव को 6-4, 3-6, 7-6, 7-6 से हराकर तीसरी बार विंबलडन फाइनल में प्रवेश किया।
फेडरर की नजरें रिकॉर्ड आठवें विंबलडन और 18वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर होगी। वहीं फेडरर 25वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। आंद्रे अगासी के बाद 32 वर्षीय फेडरर किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। अगासी 2005 ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में पहुंचे तब उनकी उम्र 33 वर्ष थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं