विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2016

रियो ओलिंपिक्स से 200 दिन पहले तैयारी को लेकर अफरातफरी

रियो ओलिंपिक्स से 200 दिन पहले तैयारी को लेकर अफरातफरी
प्रतीकात्मक चित्र
रियो ओलिंपिक्स की तैयारी को लेकर लगातार सवाल उठते जा रहे हैं। रियो डि जिनेरियो सिटी ने ओलिंपिक्स शुरू होने से 200 दिन पहले (रियो ओलिंपिक्स: 5-21 अगस्त) ओलिंपिक टेनिस सेंटर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है।

इसे तैयार करने की ज़िम्मेदारी जिस कंसॉर्टियम को दी गई थी वो मामले को अदालत में ले जाने का मन बना रही है। कंसॉर्टियम पर वक्त पर काम नहीं पूरा करने की वजह से 2.7 मिलियन डॉलर का जुर्माना भी ठोका गया है।

इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी रियोसिटी हॉल की है। टेनिस सेंटर का 90 फीसदी काम पूरा हो गया है, लेकिन अभी ये तस्वीर साफ नहीं हुई है कि बाकी का काम कैसे पूरा होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो ओलिंपिक्स, रियो 2016, ओलिंपिक टेनिस सेंटर, टेनिस, Rio Olympics, Rio 2016, Olympic Tennis Center, Tennis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com